राजस्थान

rajasthan

प्रशासन नदारदः विधायक बने दुल्हा तो जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क लगाए सैकड़ों लोग बने बाराती

By

Published : Apr 25, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 5:05 PM IST

बीटीपी से चौरासी विधायक राजकुमार रोत की बारात रविवार सुबह पाडली सांसरपुर गांव से दो गाड़ियों में रवाना हुई, जो डूंगरपुर शहर से सटे कुशालमगरी गांव पंहुची. इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़ पर बारात उतरी और फिर दूल्हे बने विधायक राजकुमार रोत घोड़ी पर चढ़े. इस दौरान आगे पीछे सैकड़ों लोग बारात में शामिल हुए, जिसमें से कई लोगों ने तो मास्क तक भी नहीं लगाए थे.

घोड़ी पर चढ़े बीटीपी विधायक, BTP MLA on mare
घोड़ी पर चढ़े बीटीपी विधायक

डूंगरपुर. भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. विधायक की बारात शहर से सटे कुशाल मगरी गांव में पंहुच गई है और सैकड़ों बाराती विधायक की शादी में पंहुचे हैं. शादी विधायक की होने के कारण यहां बारातियों की भारी भीड़ होने के बावजूद कोविड गाइड की पालना करवाने का दंम्भ भरने वाला प्रशासन मूकदर्शक नजर आया और खुलेआम गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गईं.

बीटीपी विधायक राजकुमार रोत की बारात

बीटीपी से चौरासी विधायक राजकुमार रोत की बारात रविवार सुबह पाडली सांसरपुर गांव से दो गाड़ियों में रवाना हुई, जो डूंगरपुर शहर से सटे कुशालमगरी गांव पंहुची. इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़ पर बारात उतरी और फिर दूल्हे बने विधायक राजकुमार रोत घोड़ी पर चढ़े. यहां दो घोड़ियों का इंतजाम किया गया था, जिसमें से एक पर विधायक बैठे तो वहीं दूसरी घोड़ी पीछे चल रही थी. इस दौरान आगे पीछे सैकड़ों लोग बारात में शामिल हुए. विधायक की शादी में आदिवासी परंपरा के अनुसार ढोल मंजीरे बज रहे थे, तो लोगों की भीड़ बाराती बनकर शामिल थी, जिसमें से कई लोगों के मास्क भी लगा हुआ नहीं था.

यह भी पढ़ेंःकुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video

बारात दुल्हन के घर के नजदीक पंहुची तो यहां दुल्हन परिवार के लोगों ने उनका रीति रिवाज के साथ स्वागत किया. इसके बाद फूलों की बारिश से स्वागत करते हुए दूल्हे विधायक सहित बारात को एक घर पर उतारा गया, जहां सामाजिक रस्में पुरी हुईं. शादी के इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पंहुचे थे. वहीं, भीड़ को देखते हुए दो बड़े-बड़े पंडाल भी तैयार किये गए थे. भोजन के लिए भी बहुत बड़ा पांडाल बनाया गया था, जहां सैकड़ों लोग आएंगे, लेकिन शादी विधायक की होने के कारण कोविड गाइड लाइन का पालन करवाने वाला प्रशासन नदारद नजर आया, जबकि शनिवार को शहर के एक उद्योगपति के बेटे की शादी में कोविड गाइड की पालना करवाने कलेक्टर ही पंहुच गए थे और मौके पर लोगों की ज्यादा संख्या देखकर 25 हजार का जुर्माना और एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश भी दिए थे.

बिना मास्क लगाए सैकड़ों लोग बने बाराती

राजकुमार रोत ने कहा कि विधायक होकर मैं बहुत ही कम बारातियों को लेकर आया हूं तो दूसरे लोगो को भी चाहिए ही शादी सीमित दायरे में परिवार के लोगों की मौजूदगी में ही करवाएं. शादी में ज्यादा भीड़ नहीं होने दें, जिससे कि कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ रहा है उस पर काबू पाया जा सके.

घोड़ी पर चढ़े बीटीपी विधायक

उन्होंने कहा कि उनकी शादी में हजारों लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन उन लोगों तक यह मैसेज पहुंचाया गया कि कोविड के कारण वे शादी में नहीं आएं. परिवार के कई लोग इस शादी में नहीं आ पाए क्योंकि प्रत्येक परिवार में 7 से 8 लोग हैं और उनमें से हर परिवार से केवल 2 लोग ही बारात में आए हैं. विधायक ने शादी करने वाले दूसरे लोगों से भी कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.

Last Updated :Apr 25, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details