राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुरः खेतों में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत, एक दिन पहले ही करवाया था बिजली कनेक्शन

By

Published : Aug 30, 2021, 1:10 PM IST

डूंगरपुर में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. किसान ने एक दिन पहले ही खेतों में काम के लिए बिजली कनेक्शन करवाया था.

किसान की करंट लगने से मौत, farmer died due to electrocution
खेतों में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत

डूंगरपुर.एक किसान की उसी के खेत में करंट लगने से मौत हो गई. किसान ने एक दिन पहले ही खेती बाड़ी के काम के लिए बिजली कनेक्शन करवाया था. दूसरे ही दिन करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंःडूंगरपुर में बुजुर्ग पर चाकू से हमला, 20 हजार रुपए भी लूटे

सदर थाना पुलिस के अनुसार राजेंद्र कोटेड ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उसका भाई रमेश कोटेड खेतों में काम करने के लिए गया था. खेत के पास ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसका कनेक्शन एक दिन पहले ही 28 अगस्त को करवाया था. खेत मे काम करते समय अचानक ट्रांसफार्मर के पास धमाके के साथ तेज आवाज आई. जब वो दौड़कर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका भाई रमेश कोटेड करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया है.

पढ़ेंःराजस्व मंत्री हरीश चौधरी और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह दिखे एक मंच पर, नहीं हुई कोई बात

घटना के बाद उसे तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

गौरतलब है कि जिलेभर में बिजली लाइनों के कारण हादसे बढ़ रहे हैं. बिजली के तार लटकने या खुले छोड़ने के कारण लोगों की करंट लगने से अकाल मौत हो जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details