राजस्थान

rajasthan

विधायक मरीज बनकर पहुंचा सरकारी अस्पताल, सामने आई ये हकीकत...

By

Published : May 13, 2021, 8:58 PM IST

डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने गुरुवार को सरकारी अस्पतालों का मरीज बनकर निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में भारी अनियमितताएं सामने आई. विधायक ने सीएमएचओ को पूरा मामला से अवगत करवाया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Dungarpur MLA Ganesh Ghoghra,  Corona epidemic
मरीज बनकर किया सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण

डूंगरपुर.कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं और उनकी परेशानी को जानने के लिए डूंगरपुर विधायक ने सरकारी अस्पतालों का मरीज बनकर निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में भारी अनियमितताएं सामने आई.

मरीज बनकर किया सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण

पढ़ें-पाक शरणार्थियों को जबरन गांव से निकालने का Video Viral, मंत्री ने दखल देकर सुरक्षित स्थान पर रुकवाया

डूंगरपुर विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा गुरुवार को उप स्वास्थ्य केंद्र बरोठी पहुंचे, जहां सब सेंटर बंद मिला. बरोठी सरपंच रमेश कोपचा ने बताया गया कि यहां न तो कोई मेडिकल किट बांटे जा रहे हैं और न ही स्वास्थ्यकर्मी सब सेंटर पर उपस्थित रहते हैं. इस पर विधायक गणेश घोघरा ने एएनएम और एक अन्य कार्मिक से फोन पर बातचीत की तो एक ने आंगनबाड़ी केंद्र पर होने और दूसरे ने बिछीवाड़ा में होना बताकर पल्ला झाड़ लिया. इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए.

इसके बाद विधायक ग्रामीण युवक की तरह मरीज बनकर बिछीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचे. जहां विधायक ने मरीज सुंदरलाल बनकर पर्ची कटवाई और करीब 4 घंटे तक लाइन में खड़े रहे. इस दौरान विधायक अस्प्ताल की हर एक गतिविधि को भी परखते रहे.

विधायक ने मरीज बनकर डॉक्टर से जांच करवाई और सर्दी-जुकाम के साथ खांसी और गले में दर्द की शिकायत बताई. इस पर डॉक्टर ने कफ सीरप और अन्य दवाइयां लिखकर दी. विधायक ने तबीयत ठीक नहीं होना बताकर भर्ती करने के लिए कहा, लेकिन डॉक्टर ने इसके लिए डूंगरपुर जाने का कहते हुए पल्ला झाड़ लिया.

इसके बाद विधायक ने मौके से ही सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा को फोन किया और पूरे मामले से अवगत करवाते हुए नाराजगी जताई. साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार करते हुए मरीजों को राहत पंहुचाने के निर्देश दिए. विधायक ने सैंपलिंग के दौरान छाया और पानी का इंतजाम नहीं होने पर भी नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए. विधायक ने कहा कि मरीजों के इलाज और सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

प्रसिद्ध रामकथा वाचक पहुंचे अस्पताल

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उप जिला अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे संक्रमितों के इलाज के लिए डॉक्टर्स ओर मेडिकल स्टाफ दिन-रात सेवाए दे रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज भी मानसिक रूप से तनाव में जी रहे हैं. इस बीच मरीजों और मेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध रामकथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री कोविड प्रोटोकॉल के साथ सागवाड़ा अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details