राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुर में कम हुए कोरोना के मामले, फिर भी 9 मरीजों की मौत

By

Published : May 22, 2021, 9:50 PM IST

डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम हुआ है. यह आंकड़ा पिछले दो महीने के सबसे न्यूनतम पर है. हालांकि इसके बाद भी शनिवार को 9 मरीजों की मौत हुई है.

Latest news of corona, corona patients in Rajasthan
डूंगरपुर में कम हुए कोरोना के मामले

डूंगरपुर. जिले में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी शनिवार को दर्ज की गई है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में शनिवार को 57 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है, जो सबसे बड़ी राहत की खबर है. जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े 200 से पार हो रहे थे.

डूंगरपुर में कम हुए कोरोना के मामले

वहीं जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण और उसके लक्षणों के चलते 9 मरीजों की मौत हुई है. इन सभी की मौत जिला कोविड अस्पताल के आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड और पॉजिटिव वार्ड में मौत हुई है. इसमें से शहर के घांटी मोहल्ले से दो लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 6103 नए मामले आए सामने, 115 मौत...कुल आंकड़ा 9,09,521

इसके अलावा गलियाकोट से भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि पिछले दिनों में मौत का आंकड़ा कम हुआ था लेकिन शनिवार को फिर से मौत की संख्या 9 तक पंहुच गई. इधर, जिले में दूसरी राहत की खबर है कि शनिवार को 440 संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से जिले में रिकवर मरीजों की स्थिति अच्छी है. वहीं जिले में अभी 1728 संक्रमित मरीज है जिनका होम आइसोलेशन कोविड अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details