राजस्थान

rajasthan

Dungarpur Road Accident : सास को बाइक से ससुराल ले जा रहा था दामाद..बेकाबू होकर फिसली बाइक पोल से टकराई, सास की मौत

By

Published : Jan 17, 2022, 1:42 PM IST

गंगा देवी के 6 बेटे और 4 बेटियां हैं. वह अपने दामाद अशोक के साथ बाइक पर एक विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रही थी. इस दौरान बाइक फिसली (Bike slipped in Dungarpur) और पोल से जा टकराई. गंगा देवी की मौके पर ही मौत (Motherin law death in Dungarpur road accident) हो गई. जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया.

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के टांडा मोड़ पर एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल (Bike slipped in Dungarpur) गई. हादसे में बाइक सवार सास की मौत (Motherin law death in Dungarpur road accident) हो गई जबकि दामाद गंभीर घायल हो गया. घायल को सीमलवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बुजुर्ग महिला का शव (Dungarpur woman death) परिजनों को सौप दिया. धम्बोला थाने के सीआई भैयालाल आंजना ने बताया कि नवला निवासी अशोक रोत अपनी सास गूदावाड़ा निवासी गंगा (70) के साथ करावाड़ा टेम्बा रिश्तेदार के यहां शादी में गया था. इसके बाद अशोक अपनी सास को बाइक पर गूदावाड़ा ससुराल जा रहा था. इस दौरान डूंगरपुर-धम्बोला मार्ग पर टांडा मोड़ पर बाइक बेकाबू होकर फिसल गई (Dungarpur Road Accident) और एक पोल से जा टकराई.

हादसे में बाइक सवार अशोक की सास गंगा खराड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अशोक को सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ें- Bharatpur Kidnapping Case : दो युवकों का दिनदहाड़े हुआ था अपहरण, पुलिस दो दिन बाद भी खाली हाथ..मंत्री से गुहार

इधर पुलिस ने मृतका का शव सीमलवाड़ा मोर्चरी में रखवाया. आज सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बुजुर्ग महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका के 6 बेटे व 4 बेटियां हैं, पति की 3 साल पहले ही मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details