राजस्थान

rajasthan

बहू ने सास से कहा- मैंने तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी है...बंद कमरा खोला तो मिली सड़ी-गली लाश

By

Published : Aug 27, 2021, 8:33 PM IST

पति की हत्या कर महिला फरार

बहू ने 4 दिन पहले ही सास से कहा था- मैंने तुम्हारे बेटे ही हत्या कर कमरे में बंद कर दिया है, मां ने बहू की इस बात पर यकीन नहीं किया. लेकिन जिस कमरे की तरफ बहू ने इशारा किया था, उसे खोला गया तो कमरे में सड़ी-गली लाश पड़ी थी, जिससे दुर्गन्ध आ रही थी.

डूंगरपुर.जिले के साबला थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात हुई है. चार दिन पहले एक महिला ने अपने पति की हत्या कर वारदात के बारे में सास को जाकर बता दिया. लेकिन सास को बहू के कबूलनामे पर विश्वास नहीं हुआ.

चार दिन बाद यानी आज शुक्रवार को उसी कमरे से शव बरामद हुआ तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. शव चार दिन पुराना होने के कारण उसमें कीड़े पड़ गए थे और भयंकर बदबू आ रही थी. मामले में आरोपी पत्नी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. साबला थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि बुचियाबड़ा निवासी महिला गलाब यादव (65 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे नाथू यादव ने 6 महीने पहले ही कांता से नाता विवाह किया था. कांता कल्याणपुर के बुचियाबड़ा की रहने वाली थी. इसके बाद नाथू और कांता मां से अलग मुंगेड़ गांव में एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगे. दोनों मजदूरी कर गुजारा चलाते थे.

गलाब देवी ने बताया कि 23 अगस्त को नाथू की पत्नी कांता करीब 10 बजे उसके घर पर आई और सास से कहा कि मैं तुम्हारे घर रहने आई हूं. मैंने तुम्हारे बेटे नाथू को मार दिया है. मुंगेड़ में कमरे पर ताला लगा दिया है. गलाब ने बताया कि उस समय बहू शराब के नशे में थी, इसलिए उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ. लिहाजा उसने बात को भुला दिया. गलाब ने रिपोर्ट में बताया कि बहू कांता को घर में रखने से मना कर दिया तो वह अपने पीहर कल्याणपुर चली गई.

पढ़ें-श्वान को मारने के लिए दिनदहाड़े फायरिंग, Video Viral

कमरे से कीड़े निकलते देखे तो खोला दरवाजा

मुंगेड़ में जिस कमरे में नाथू यादव और उसकी पत्नी कान्ता रहते थे, उस कमरे से लोगों ने कीड़े निकलते देखे. आसपास के क्षेत्र में बदबू भी आ रही थी. कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था. लोगों ने रोशनदान से झांककर देखा तो अंदर शव पड़ा हुआ था. लोगों ने साबला पुलिस को इसकी सूचना दी. साबला थानाधिकारी मनीष खोईवाल मय जाब्ता मौके पर पंहुचे और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो नाथू का शव पड़ा हुआ था.

चार दिन पुराने शव में कीड़े लगे थे और बदबू आ रही थी. घटना की सूचना पर नाथू की मां गलाब देवी मुंगेड़ पंहुची. बेटे का शव देखकर भी वह विश्वास नहीं कर सकी कि बहू ने उसे सच कहा था. पुलिस ने मामले में शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

थानाधिकारी मनीष ने बताया कि मामले में मृतक नाथू की मांगलाब की रिपोर्ट पर कांता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी कान्ता की तलाश की जा रही है. हत्या के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस को मौके से सीसीटीवी कैमरे फुटेज में कान्ता 23 अगस्त को कमरा बंद कर जाते हुए साफ नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details