राजस्थान

rajasthan

गणेश विसर्जन शोभायात्रा में जनरेटर में लगी आग, 6 बच्चों सहित 8 लोग झुलसे

By

Published : Sep 9, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 9:35 PM IST

Accident during lord Ganesh Procession in Dungarpur, several scorched after generator caught fire

डूंगरपुर के धम्बोला थाना क्षेत्र के मेवडा गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखे जनरेटर में आग लग (Generator caught fire in Dungarpur) गई. इस हादसे में 6 बच्चों सहित 8 लोग झुलस गए. इन्हें इलाज के लिए सागवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनमें से 6 लोगों को उदयपुर रेफर किया गया है.

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के मेवडा गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा निकालते समय एक हादसा हो (Accident during lord Ganesh Procession) गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखे पेट्रोल जनरेटर में अचानक आग लग गई. इस आग से ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे 6 बच्चों सहित 8 लोग झुलस गए. सभी को सागवाडा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. झुलसे 4 बच्चों सहित 6 लोगों को उदयपुर रेफर किया गया है. वहीं, 2 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है.

जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के मौके पर थाना क्षेत्र के मेवडा गांव में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बच्चे गणेश प्रतिमा को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर शोभायात्रा निकाल रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक पेट्रोल जनरेटर रखा हुआ था, जिससे डीजे बजाया जा रहा था. अचानक जनरेटर के पेट्रोल टैंक का ढक्कन खुल गया. जिसके चलते जनरेटर में विस्फोट के साथ आग लग गई. इधर ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे 6 बच्चों सहित 8 लोग आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए. इनमें मेवडा निवासी किशन, अजय,अर्जुन, शंकर, विकास, दिशा, सचिन और अंकित झुलस गए. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना पर धम्बोला पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

गणेश विसर्जन शोभायात्रा में कैसे झुलसे 8 लोग...

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: चाय बनाते समय रसोई में लगी आग, वृद्ध दंपती झुलसे

Last Updated :Sep 9, 2022, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details