राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुरः हाईवे पर हुई 2 बाइकों की टक्कर, एक युवक की मौत

By

Published : Sep 1, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 3:55 PM IST

उदयपुर से अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की टक्कर हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गए.

डूंगरपुर में सड़क हादसा, road accident in dungarpur
सड़क हादसे में एक युवक की मौत

डूंगरपुर. उदयपुर से अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर आमझरा के पास दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में घायल एक युवक ने गुजरात के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा बाइक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ेंःघर में घुसकर मार पीट! शिक्षक के घर पर बोला धावा, बुजुर्ग मां को लाठियों से पीटा...गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने अनुसार प्रकाशचंद्र बोड़ात (30) निवासी आमझरा इलेक्ट्रीशियन का काम करता है. मंगलवार को वह अपने काम से खेरवाड़ा गया था. शाम के समय काम पूरा कर के बाइक से अपने गांव आमझरा लौट रहा था. इसी दौरान उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर आमझरा पंचायत के सामने एक दूसरी बाइक के साथ जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में प्रकाशचंद्र बोड़ात गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर और शरीर पर चोंटे आई.

हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार गया. जबकि घटना की सूचना मिलते ही प्रकाशचंद्र के पिता मनजी बोड़ात और भाई बाबूलाल बोड़ात मौके पर पंहुच गए. घायल प्रकाशचंद्र को गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान प्रकाशचंद्र की बुधवार को मौत हो गई. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाने से एएसआई राजेंद्रसिंह टीम के साथ पंहुचे और घटना की जानकारी ली.

पढ़ेंःभीलवाड़ा कांस्टेबल हत्याकांड : मुख्य आरोपी का साथी और 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर प्रकाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

मृतक के भाई बाबूलाल ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

Last Updated : Sep 1, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details