राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुर में 70 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित, अब पुलिस की कमेटी करेगी मदद

By

Published : May 22, 2021, 12:09 PM IST

police officers infected in Dungarpur, डूंगरपुर में पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव
डूंगरपुर में पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव

डूंगरपुर में अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए 70 पुलिस अधिकारी, जवान और कार्मिक कोरोना संक्रमित हुए है. जहां एसपी ने ऐसे संक्रमित कार्मिको के परिवारों की मदद के लिए जिला स्तर से वृत स्तर तक एक कमेटी का गठन किया है.

डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण से दूसरे लोगों को बचाने के लिए पुलिस सड़कों पर दिन-रात जुटी हुई हैं. खुद संक्रमण का खतरा मोल लेते हुए पुलिस जागरूकता के साथ ही सख्ती भी बरत रही है, लेकिन इसी बीच कई पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए. उनके परिवारों के सामने भी संकट खड़ा हो गया. जिसके बाद अब पुलिसकर्मियों के ऐसे परिवार जो कोरोना संक्रमण का शिकार हुए है, उनकी मदद के लिए पुलिस की एक टीम काम करेगी, जिससे पुलिसकर्मियों को काफी राहत मिलेगी.

डूंगरपुर में पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव

जिले में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लॉक डाउन की पालना के लिए खाकी अपना सब कुछ भूल दिन हो या रात नाको पर खड़े रहकर अपनी ड्यूटी का फर्ज निभा रही है. इसी फर्ज को निभाते-निभाते डूंगरपूर जिले में कोरोना की दूसरी लहर में 70 पुलिस अधिकारी, जवान और कार्मिक कोरोना संक्रमित हुए है.

वही डूंगरपूर एसपी सुधीर जोशी ने ऐसे संक्रमित कार्मिको के परिवारों की मदद के लिए जिला स्तर से वृत स्तर तक एक कमेटी का गठन किया है. एएसपी अशोक मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस के जवान अपने घर वालों की परवाह न करते हुए दिन रात नाको पर डटे हुए है. जिले में पुलिस अधिकारी, जवान और कार्मिक पॉजिटिव हुए है.

पढ़ेंःआसाराम के अरमान पर फिरा पानी, नहीं मिली जमानत...17वें दिन वापस भेजा गया जेल

इनके पॉजिटिव आने के बाद इनके परिवारों और परिजनों की मदद के लिए एसपी सुधीर जोशी की पहल पर कमेटी का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी का नोडल अधिकारी एएसपी को बनाया गया है. वहीं वृत स्तर पर गठित कमेटियों का सहायक नोडल संबंधित वृत्ताधिकारी को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित होता है और उसे ओर उसके परिवार को कोई भी मदद की आवश्यकता होगी, तो कमेटी के माध्यम से उनकी मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details