राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुर: कार पर पथराव कर 55 हजार की लूट, दो बाइक पर आए थे 6 बदमाश

By

Published : Jun 26, 2020, 11:41 PM IST

डूंगरपुर सदर थाना क्षेत्र में कार पर पथराव कर चालक से लूटपाट और मारपीट की वारदात सामने आई है. शंकर घाटी में 6 बदमाशोंं ने एक चलती कार पर पथराव कर 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले की सूचना पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

डूंगरपुर में लूट की वारदात, डूंगरपुर में कार पर पथराव, throwing stones at a car in Dungarpur, loot at dungarpur
कार पर पथराव कर लूट

डूंगरपुर.लॉकडाउन खुलने के बाद लूटपाट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है. डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के शंकर घाटी में एक कार पर पथराव कर लूट की वारदात हुई है. दो बाइक पर आए 6 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद रफूचक्कर हो गए. पथराव में कार के शीशे भी फूट गए. वहीं चालक को चोटें आई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है, लेकिन देर रात तक कोई पता नहीं लग सका है.

कार पर पथराव कर लूट

जानकारी के अनुसार बलवाड़ा निवासी रामलाल बरंडा और तौफीक कार लेकर डूंगरपुर से सागवाड़ा की ओर जा रहे थे. इस दौरान शंकर घाटी तक पंहुचते ही पीछे से 2 बाइक पर आए 6 बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए कार के आगे बाइक खड़ी कर दी. इसके बाद बदमाशों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया. यह देख चालक रामलाल ने कार रोक दी. इसके बाद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की ओर उसके कपड़े भी फाड़ दिए. इसके बाद बदमाश कार में पड़े 55 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पथराव में कार के शीशे फूट गए तो वहीं चालक रामलाल को चोटें आई है.

ये पढ़ें:बीकानेर में दुकान पर बैठे युवक की धारदार हथियार से हत्या

घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और नाकाबंदी कर दी. इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि तौफीक अपने परिचित सागवाड़ा निवासी रईस को 55 हजार रुपए देने के लिए जा रहे थे, जो बदमाश लूटकर ले गए हैं. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details