राजस्थान

rajasthan

ऑनलाइन आईफोन की ठगी के आरोपी को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा...आधा दर्जन मोबाइल बरामद

By

Published : Sep 21, 2021, 8:37 PM IST

ऑनलाइन आईफोन ठगी, आधा दर्जन आईफोन बरामद, online iphone fraud,  half a dozen iphones recovered , fraud arrested in Dholpur

धौलपुर में ऑनलाइन आईफोन की ठगी करने के आरोप में एक युवक को लोगों ने जमकर पीटा उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के पास से 6 महंगे फोन भी बरामद हुई है.

धौलपुर.ऑनलाइन आईफोन मंगाकर उन्हें अपने पास रखकर और खराब बताकर रिफंड में नकली फोन देने वाले एक जालसाज को मंगलवार को गुलाबबाग के पास लोगों ने पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए युवक के पास से करीब आधा दर्जन महंगे फोन बरामद हुए हैं. एक फोन की कीमत करीब 75 हजार रुपए हैं.

मामले को लेकर एक कोरियर कंपनी के नीरज जाटव ने निहालगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. सीओ सिटी प्रवेंद्र महिला ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पंकज यादव हिसार का रहने वाला है. आरोपी पंकज महंगे आईफोन ऑनलाइन बुक करता था और धौलपुर का फर्जी एड्रेस डालता था. कंपनी से फोन आने के बाद आरोपी उसे लेता था और फिर दो दिन बाद फोन को खराब बताकर उसी पैकेट में नकली फोन रखकर डिलीवरी बॉय को देकर रफूचक्कर हो जाता था.

ठग गिरफ्तार

पढ़ें: अलवरः बहरोड़ पुलिस ने अवैध हथियारों समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

आरोपी ने धौलपुर आकर कई बार ऐसा ही किया. इसके बाद कंपनी से शिकायत आने पर मंगलवार को गुलाबबाग के पास लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई करना शुरू कर दी. इसी दौरान आरोपी की पिटाई को देख डीएसटी मौके पर पहुंची और आरोपी को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. सीओ सिटी प्रवेंद्र महेला ने बताया कि आरोपी के पास से करीब आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details