राजस्थान

rajasthan

कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, लॉकडाउन की शिकायटों पर नाराजगी जाहिर कर SDM को दिशा-निर्देश

By

Published : Apr 11, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

धौलपुर के बाड़ी में शनिवार को जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन की पालना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कहीं पर भी लॉकडाउन के नियमों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिला कलेक्टर ने बैठक आयोजित की, District Collector holds meeting
कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

बाड़ी (धौलपुर).देशभर में कोरोना महामारी को लेकर जो लॉकडाउन लागू किया गया है. उसको लेकर प्रशासन और पुलिस रेड अलर्ट पर हैं. वहीं धौलपुर जिला प्रशासन भी व्यवस्थाओं में सुधार के साथ आगामी भविष्य की तैयारी में कहीं पीछे नहीं है.

कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

इसी के चलते जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बाड़ी उपखंड क्षेत्र का दौरा किया और नगर पालिका परिसर में बाड़ी के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बाड़ी उपखंड क्षेत्र से लगातार मिल रही लॉकडाउन उल्लंघन की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त कर बैठक में उपस्थित बाड़ी एसडीएम को सख्त लहजे में हिदायत दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर हाल में पूर्ण लॉकडाउन का पालन करवाया जाए.

धौलपुर: लॉकडाउन में शिकायतों पर कलेक्टर ने जाहिर की नाराजगी

पढ़ेंःबाड़मेर में कोरोना की एंट्री से जालोर के गांवों में दहशत, प्रशासन के साथ मिलकर रास्ता किया बंद

बैठक में उपस्थित उपखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त लॉकडाउन की पालना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कहीं पर भी लॉकडाउन के नियमों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो क्षेत्र ऐसे हैं जहां दुकानें खुलना नहीं रूक पा रही है या लोग दुकानों पर जबरन बैठ रहे हैं. उस पूरे क्षेत्र की पूरी दुकानों को ही बंद करा दिया जाएगा.

कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

कलेक्टर ने एसडीएम बृजेश कुमार मंगल को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में लॉकडाउन के नियमों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही किसी भी स्थिति में जरूरतमंद लोग राशन सामग्री से वंचित नहीं रहने चाहिए. बाड़ी में जो लेफ्ट-राइट नियम से दुकानें खोली जा रही है, उनकी उन्होंने सराहना की साथ में अजीतपुरा गुमट, सीताराम बाजार, अंबेडकर पार्क, अग्रसेन मार्केट सहित कई स्थानों को चिन्हित करते हुए पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.

पढ़ेंःSPECIAL: बूंदी के युवा ने महज 30 रुपए लागत से बनाया 'फेस शिल्ड', कोरोना वॉरियर्स को बांटा जा रहा नि:शुल्क

उन्होंने रसद को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी राशन सामग्री बांटी जा रही है. उसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाए. उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर वास्तविक जरूरतमंदों को ही राहत सामग्री दें और यदि कोई घपला कर सामग्री लेकर जा रहा है, तो उसकी तहकीकात करें और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं.

Last Updated :Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details