राजस्थान

rajasthan

दहेज प्रताड़ना के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया ये आरोप

By

Published : Jul 21, 2021, 10:59 AM IST

धौलपुर में एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना (Dowry harassment) से तंग आकर आत्महत्या (Suicide) कर लिया. जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं ससुराल पक्ष मौके से फरार हो गए है.

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, Married woman commits suicide by hanging
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना इलाके के गांव हाजीपुर का पुरा में पति और ससुर की यातनाओं से पीड़ित विवाहिता ने झोपड़ी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. विवाहिता के शव को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देख ससुराल जन मौके से फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

बता दें मंगलवार रात सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर का पुरा में पति की प्रताड़ना से पीड़ित विवाहिता ने झोपड़ी में लकड़ी की बल्ली से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रकरण में मृतका के पिता राजाराम जाट ने बताया 4 वर्ष पूर्व उसने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी राहुल कुमार के साथ हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर संपन्न की थी, लेकिन शादी के बाद से विवाहिता का पति और ससुर दहेज की अधिक डिमांड करने लगे. दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट भी की जाती थी.

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पढ़ें-ट्वीट पर रीट्वीट से गरमाई सियासत, डोटासरा बोले- पार्टी में कोई विवाद नहीं और माकन नाराज नहीं संतुष्ट हैं

बताया जा रहा है कि समाज के पंच पटेलों को लेकर कई मर्तबा पंचायतों का भी आयोजन हुआ था, लेकिन दहेज के लालची अपनी मांगों पर अड़े रहे. जिसे लेकर मंगलवार रात गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या के रूप में बदलने के लिए शव को झोपड़ी में लकड़ी से फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गए. प्रकरण में पुलिस ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है. घटनास्थल का मौका मुआयना कर बारीकी से जांच पड़ताल की गई है. विवाहिता ने आत्महत्या की है या गला घोट कर हत्या का मामला है, इसका खुलासा अनुसंधान के बाद ही तय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details