राजस्थान

rajasthan

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने की आत्महत्या, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 7:32 PM IST

धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के गांव कठुमरी में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. इलाज के लिए ले जाते समय विवाहिता ने दम तोड़ दिया.

woman suicide case in Dholpur
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने की आत्महत्या

धौलपुर.दिहोली थाना क्षेत्र के गांव कठुमरी में शनिवार को विवाहिता के संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दिहोली थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि सेहत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया. ग्वालियर ले जाते समय विवाहिता ने रास्ते में दम तोड़ दिया. परिजन डेड बॉडी को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित कर डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय सावित्री पत्नी रविंद्र निवासी कठुमरी ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. विवाहिता का पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया था. परिजनों ने कमरे में अचेत अवस्था में विवाहिता को पड़ा देखा, तो होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन नजदीकी शहर ग्वालियर उपचार कराने विवाहिता को ले गए, लेकिन रास्ते में ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें:विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान, दहेज हत्या का मामला दर्ज

परिजन डेड बॉडी को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को देकर डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना को लेकर दिहोली थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में कठुमरी गांव में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता की मौत हो चुकी है. जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना से मृतका के पीहर पक्ष को अवगत करा दिया है. मायके पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस को जैसी रिपोर्ट मिलेगी उसी के मुताबिक अनुसंधान किया जाएगा. फिलहाल मामला पारिवारिक कलह से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details