राजस्थान

rajasthan

धौलपुर में यूपी के युवक का शव : राजाखेड़ा के बीहड़ों में मिले शव की हुई शिनाख्त...बसई घियाराम गांव में मिला था शव

By

Published : Jan 5, 2022, 9:30 PM IST

धौलपुर में बुधवार दोपहर स्थानीय लोगों को राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बसई घियाराम के बीहड़ की खदारों में एक अज्ञात मृतक युवक का शव (dead body found in Rajkheda) पड़ा होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद घटना की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई.

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव बसई घियाराम के बीहड़ों की खदारों में बुधवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव (dead body found in Rajkheda) मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस और धौलपुर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीणा के साथ एफएसएल टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर स्थानीय लोगों को राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बसई घियाराम के बीहड़ की खदारों में एक अज्ञात मृतक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद घटना की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक के साथ एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए.

पुलिस ने मृतक युवक के शव को बीहड़ की खदारों में से बाहर निकाल युवक की पहचान के लिए जिले सहित उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती थानों में सूचना दी. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ पहुंचे कुछ लोगों ने युवक की पहचान विपिन पुत्र लाखन सिंह निवासी नगला डरू हाल निवासी नगला तुला थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद के रूप में की.

पढ़ें- जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कॉल गर्ल सप्लाई के नाम पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़... 3 आरोपी गिरफ्तार

20 दिसंबर को दोस्त के पास जाने की कहकर घर से निकला था युवक

घटना की सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मृतक युवक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच युवक की पहचान विपिन के रूप में की. युवक के मामा बंटू लाल ने बताया कि मृतक युवक अपने बचपन से ही अपने ननिहाल में रह रहा था. 20 दिसंबर को वह अपने दोस्त के पास जाने की कहकर घर से निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा. जिसके बाद उन्होंने युवक के गुमशुदा होने की सूचना स्थानीय थाना पुलिस में दर्ज कराई थी.

फिलहाल राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव की परिजनों से शिनाख्त करवा कर घटना के सम्बंध में अनुसंधान किया जा रहा है. मृतक युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details