राजस्थान

rajasthan

दूध कलेक्शन करने जा रहे बाइक सवार दूधिए को बजरी माफिया ने रौंदा, ट्रॉली के नीचे दबने से दर्दनाक मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 3:55 PM IST

धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के समोना गांव में एक बाइक सवार दूधिए को बजरी माफिया की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया. दूधिए के शव को क्रेन से रेस्क्यू किया गया.

gravel mafia terror in Dholpur
बाइक सवार दूधिए को बजरी माफिया ने रौंदा

धौलपुर.जिले में बजरी, बागी एवं बजरी माफियाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद भी हालातो में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. बुधवार सुबह फिर से तेज रफ्तार बजरी माफिया ने बाइक सवार दूधिया को रौंद दिया. ट्रॉली के नीचे दबने से दूधिया की दर्दनाक मौत हो गई. बजरी माफिया ट्रॉली के हुक से ट्रैक्टर को खोलकर मौके से फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय संदीप पुत्र लोचन सिंह निवासी धर्म सिंह दूध कलेक्शन का काम करता था. रोजाना की तरह बुधवार को संदीप राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव समोना में दूध का कलेक्शन करने जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे बजरी माफिया ने बाइक सवार दूधिया को तेज सिंह का पुरा के पास रौंद दिया. दुर्घटना में बजरी से भरी ट्राली संतुलन बिगड़ने की वजह से पलट गई. जिसके नीचे युवक संदीप भी दब गया. घटना से मौके चीख पुकार मच गई. बजरी माफिया ट्रैक्टर को ट्राली के हुक से खोलकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.

पढ़ें:बजरी माफिया की रफ्तार का कहर, 6 साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ट्राली से रौंदा

जिन्होंने घटना की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दूधिया की लाश को क्रेन मशीन से रेस्क्यू किया. मृतक की शिनाख्त कर घटना से पुलिस ने परिजनों को अवगत कराया. उधर युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम पसर गया. राजाखेड़ा थाना पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. थाना प्रभारी राम खिलाड़ी मीणा ने बताया बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी है. बजरी माफिया मौके से फरार हो चुका है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details