राजस्थान

rajasthan

धौलपुर बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग, बाल बाल बचा स्वर्णकार एवं दो कस्टमर, वारदात सीसीटीवी में कैद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2023, 8:14 PM IST

आज रविवार को बसेड़ी बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना घटित हुई है. जिसमें स्वर्णकार और ग्राहक बाल बाल बचे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कराई परंतु कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

बसेड़ी बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग
बसेड़ी बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग

धौलपुर बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग

धौलपुर.जिले केबसेड़ी कस्बे में आज रविवार को दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने स्वर्णकार की दुकान एवं एक कपड़ा शोरूम में करीब आधा दर्जन राउंड अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में स्वर्णकार एवं सामने बैठी महिला कस्टमर एवं युवक बाल बाल बचा. फायरिंग की घटना के बाद से बाजार में दहशत है. बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करके मौके से फरार हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कस्बा समेत आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

फायरिंग का मामला आज रविवार दोपहर का बताया जा रहा है. बसेड़ी कस्बे के मनिहार मार्केट में दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे. बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने सबसे पहले स्वर्णकार की दुकान में गोली दाग दी. दुकान के अंदर बैठा स्वर्णकार एवं महिला कस्टमर एवं युवक बाल बाल बच गया. इसके बाद बदमाशों ने कपड़े के शोरूम में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि शोरूम में भी ग्राहकों की भीड़ मौजूद थी. लेकिन किसी के हाताहत होने की सूचना नहीं है. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई. जिससे दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया. बदमाश करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए बाजार से बेखौफ फरार हो गए. इस अप्रत्याशित घटना के बाद बाजार में दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई. इस मामले की सूचना स्थानीय बसेड़ी थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाजार समेत आसपास के लिंक सड़क मार्गों पर नाकाबंदी भी कराई. लेकिन पुलिस के हाथ बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

पढ़ें Rajsamand Jewellery shop loot : राजसमंद में दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर लूट, कस्टमर बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे

बता दें कि इस घटना के बाद से दुकानदार एवं स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस की कार्यशैली पर लोगों की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. उधर फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. एक बाइक पर दो बदमाश हाथ में हथियार लेकर फायरिंग करते हुए बेखौफ बाजार में घूम रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है, स्वर्णकार की दुकान में दुकानदार एवं महिला कस्टमर व एक युवक बाल बाल बचा. घटना को लेकर थाना प्रभारी गिर्राज सिंह ने बताया बदमाशों की ओर से बाजार में फायरिंग की गई है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान की जा रही है. साथ ही आश्वस्त किया कि बदमाशों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें धौलपुर : पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पर की फायरिंग...6 से अधिक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details