राजस्थान

rajasthan

शॉर्ट सर्किट से पशु चारे में लगी आग, किसानों का भारी नुकसान...

By

Published : Apr 4, 2022, 6:09 PM IST

धौलपुर के कोलारी थाना क्षेत्र के पिपहेरा गांव में शॉर्ट सर्किट होने के कारण पशु चारे में आग (Fire in cattle feed in Dholpur) लग गई. आग की चिंगारी ने पल भर में विकराल रूप ले लिया, जिसमें इंधन और पशुचारा जलकर राख हो गया.

Fire in cattle feed in Dholpur
Fire in cattle feed in Dholpur

धौलपुर:कोलारी थाना क्षेत्र के पिपहेरा गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण पशु चारे में आग (Fire in cattle feed in Dholpur) लग गई. तेज हवा और धूप में आग की चिंगारी ने पल भर में विकराल रूप ले लिया. आग हादसे की जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को खबर लगी तो हड़कंप मच गया. लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी 2 घंटे देरी से पहुंची, तब तक किसानों का पशुचारा व इंधन जलकर राख हो गया.

जानकारी के मुताबिक पिपहेरा गांव के बाहर खेतों में किसानों का पशुओं का चारा एवं लकड़ियां रखा हुईं थी. जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन लगाई गई थी. तेज हवा होने के कारण हाईटेंशन लाइन के दो तार आपस में टकरा गए. जिससे स्पार्किंग होकर आग की चिंगारी पशुओं के चारे पर गिर गई. तेज हवा होने के कारण आग फैल गई. ग्रामीणों ने जैसे ही आग की लपटों को निकलते देखा तो हड़कंप मच गया. स्थानीय ग्रामीणों ने निजी स्तर पर भी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों को सफलता नहीं मिल पाई. सूचना पर करीब 2 घंटे की देरी से पहुंची दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढ़ें :Fire in Sariska forest : सरिस्का के जंगलों में आग बुझाने की मशक्कत जारी, वन विभाग का प्रयास जारी

आग हादसे में सियाराम, ताराचंद, सुखराम, विजय सिंह, लोहरे, राम खिलाड़ी, केदार, नेकराम सोनदेवी आदि का पशुओं का चारा एवं लकड़ियां जलकर राख हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सैंपऊ उपखंड प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details