राजस्थान

rajasthan

धौलपुर में सर्दी का सितम, कड़ाके की ठंड के चलते किसानों की बढ़ी चिंता

By

Published : Jan 16, 2021, 11:11 AM IST

धौलपुर में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके चलते आमजन जीवन प्रभावित हो गया है. मौसम में एकाएक आए बदलाव से मौसम ने करवट ले लिया है. कभी बरसात तो कभी तेज सर्दी से गली मोहल्ले के साथ ही सड़कों पर घने कोहरे के कारण सन्नाटा पसर गया है. वहीं किसानों ने कड़ाके की सर्दी के कारण सरसों की फसल में पाला लगने की आशंका जताई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, धौलपुर समाचार, Dholpur news
कड़ाके की ठंड से आमजन बेहाल

धौलपुर.बीते कई दिन से जारी मौसम में उलटफेर के कारण कभी बरसात तो कभी कड़ाके की सर्दी से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है. शुक्रवार रात्रि से ही मौसम में आए एकाएक बदलाव से घना कोहरा छाने के कारण लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो गई है. गली मोहल्ले के साथ ही सड़कों पर भी घने कोहरे के कारण सन्नाटा पसर गया है. वहीं किसानों ने कड़ाके की सर्दी के कारण सरसों की फसल में पाले लगने की आशंका जताई है.

कड़ाके की ठंड से आमजन बेहाल

बीते कई दिनों से जारी मौसम में उलटफेर के कारण कभी बरसात तो कभी अत्यधिक सर्दी के कारण लोगों के साथ ही पशु-पक्षियों का हाल-बेहाल हो गया है. राजाखेड़ा कस्बे में शुक्रवार रात से ही मौसम में घना कोहरा छाने के कारण लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है. वहीं घने कोहरे के कारण गली मोहल्लों और सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया है. कोहरे के कारण सड़कों पर कभी फर्राटा मारकर दौड़ने वाले वाहन अपनी हेडलाइट जलाकर सड़क पर चलते हुए नजर आए. वहीं इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी के कारण बुजुर्गों के साथ ही बच्चे भी काफी परेशान दिखाई दिए.

पढे़ं:सावधान! JEE MAIN की फर्जी वेबसाइट के जरिए छात्रों से धोखाधड़ी की कोशिश, NTA ने जारी की एडवाइजरी

वहीं एक ओर अत्याधिक सर्दी के कारण लोगों का जीवन ठहर सा गया है. लोग सुबह से ही अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते हुए दिखाई दे रहे है. अत्यधिक सर्दी के कारण मौसम में घना कोहरा छाए रहने से जहां गेहूं की फसल के लिए लाभदायक माना जा रहा है. वहीं अन्य फसलों जैसे सरसों और आलू के लिए यह नुकसानदेह भी साबित हो माना जा रहा है. वहीं इस दौरान किसान हाकिम सिंह ने बताया कि अगर इसी तरह से कड़ाके की सर्दी और कोहरा पड़ता रहा तो सरसों की फसल सहित अन्य व्यावसायिक फसलों में पाला लगने की आशंका बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें:LIVE : थोड़ी देर में शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा कोविड 19 टीकाकरण अभियान

गौरतलब है कि करीब पिछले 15 दिनों से मौसम में भारी उलटफेर के कारण कभी बरसात तो कभी गर्मी और कभी घना कोहरा छा जाने के कारण लोगों की दैनिक रोजमर्रा की दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है. वहीं घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी के कारण न्यूनतम तापमान से सरसों सहित अन्य व्यवसायिक फसलों में तना गलन और फली में फफूंदी लगने सहित अन्य हानिकारक रोग होने की भी आशंका बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details