राजस्थान

rajasthan

धौलपुर : जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद..लाठी-डंडों से मारपीट में 6 लोग घायल

By

Published : Jun 6, 2021, 10:46 PM IST

धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना इलाके के रजौरा खुर्द गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई. इस झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

Quarrel in Rajoura Khurd village of Saipau in Dholpur
जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा

धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके के रजौरा खुर्द गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर जमकर लाठी डंडे चले. झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामला शांत करवाया और घायलों को उपचार के लिए सैपऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा

जानकारी के मुताबिक कुमरपाल और उमेदी पक्ष के लोगों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ. जिसमें कुमारपाल, उसकी पत्नी रामवती और बेटे रामदीन, लज्जाराम घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से 60 वर्षीय उमेदी, उसका बेटा सूरज घायल हो गए. जिनको उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- SPECIAL : चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना विवादों में...मरीजों के इलाज से लेकर अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन तक झंझट

बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर बरसों से रंजिश बनी हुई है. उसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले दोपहर को विवाद हो गया. इस दौरान नौबत मारपीट तक पहुंच गई. जिसमें उमेदी पक्ष के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई. इसके बाद उमेदी पक्ष के लोग ने कुमारपाल और उसकी पत्नी को पीट दिया.

इस दौरान बीच-बचाव करने आए रामदीन और लज्जाराम के साथ भी मारपीट की गई. एक ही परिवार के घायल हुए 4 लोगों में से कुमारपाल और उसके बेटे लज्जाराम की हालत गंभीर बताई गई है. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details