राजस्थान

rajasthan

संदिग्ध अवस्था में युवक की मिली लाश, परिजनों का हत्या का आरोप, अस्पताल के बाहर हंगामा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 12:35 PM IST

धौलपुर में आज एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. पुलिस ने लाश को अस्पताल पहुंचाया परंतु परिजनों ने शव को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि पहले हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

A body found in suspicious condition in Dholpur
संदिग्ध अवस्था में युवक की मिली लाश

धौलपुर.कंचनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश बोरवेल के पास खेत में संदिग्ध हालत में मिली है. लाश के मिलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक की शिनाख्त करके उसके परिजनों को इसकी सूचना दी है. फिर परिजनों ने इसकी सूचना निकटतम पुलिस थाना को दी है.

आज गुरुवार सुबह कंचनपुरा थाना के गांव अलीगढ़ में 40 साल के व्यक्ति की लाश बोरवेल के पास खेत में मिला है. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त की और उसके परजनों को अवगत कराया. सूचना मिलते ही परिजनों घटनास्थल पर पहुंचे और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर लाश को अपने कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चरी में रखवा दिया. जहां परिजनों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने पुलिस के कब्जे से लाश को छीन कर अस्पताल के सामने चारपाई पर रखकर जाम लगा दिया.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम निजामुद्दीन उर्फ पप्पु है जिसकी उम्र 40 साल है और उसके पिता का नाम मुन्ना खान है. पप्पु बीते बुधवार को फोर व्हीलर गाड़ी से कैला देवी गया था. परिजनों ने बताया बुधवार शाम को ही कैला देवी से वापस आ रहा था, लेकिन गुरुवार सुबह तक घर नहीं पहुंच सका. सुबह पप्पू उर्फ निजामुद्दीन की लाश गांव के बाहर बोरवेल के पास खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली है. युवक की गर्दन एवं शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. मौके पर पहुंचे सीओ बाबूलाल मीणा एवं थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना करके डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर बाड़ी सरकारी अस्पताल पहुँचाया. इसी बीच अस्पताल में परिजन एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पढ़ेंदहेज लोभी पति ने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर किया ये जुर्म, पड़ोसी की मदद से पीड़िता अस्पताल में भर्ती

मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस से डेड बॉडी को छीन लिया और चारपाई पर रखकर अस्पताल के सामने सड़क पर रख धरने पर बैठ गए. लोगों की भीड़ में सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. परिजन और ग्रामीण हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. उधर अभी तक परिजन और पुलिस में पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं बन पाई है. घटना को लेकर सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया 40 साल के व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. उन्होंने बताया युवक की डेड बॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं. परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की जा रही है. परिजन की ओर से जैसी भी रिपोर्ट दी जाएगी उसी के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल मौके पर हाई वोल्टेज हंगामा जारी है.

पढ़ें हत्या के प्रयास के केस में फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा, 2 शराब तस्कर भी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details