राजस्थान

rajasthan

बजरी माफियाओं पर पुलिस का एक्शन, 7 बजरी माफिया गिरफ्तार कर 23 ट्रैक्टर ट्राली की जब्त

By

Published : May 28, 2023, 6:46 PM IST

धौलपुर में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बजरी माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया. इस दौरान 7 बजरी माफिया पकड़े गए. 23 ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की गई.

7 gravel mafia arrested in Dholpur, 23 tractor trolley also seized
बजरी माफियाओं पर पुलिस का एक्शन, 7 बजरी माफिया गिरफ्तार कर 23 ट्रैक्टर ट्राली की जब्त

धौलपुर. जिला पुलिस ने विगत 24 घंटे के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 7 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर चंबल बजरी से भरे 23 ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बरामद किया है. कुछ बजरी माफिया फरार होने में कामयाब रहे.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार व महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव के सुपरवीजन में रविवार सुबह से चले विशेष अभियान के अन्तर्गत जिले में अवैध बजरी खनन के विरुद्ध दबिशें देकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. जिले में अवैध खनन माफिया पर एक्शन के अन्तर्गत सभी थानों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 24 मुकदमे दर्ज किए. कार्रवाई के दौरान 23 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर 7 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंःऑपरेशन सुदर्शन चक्रः 9 बजरी माफिया गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बसईडांग पुलिस ने एक बजरी स्टाक को खुर्द-बुर्द किया है. स्टॉक से अवैध बजरी परिवहन किया जा रहा था. उन्होंने बताया कई टन अवैध बजरी पुलिस ने जब्त की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. कुछ बजरी माफिया फरार होने में भी सफल रहे. उन्होंने बताया कि फरार बजरी माफियाओं की पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ेंःभरतपुर पुलिस पर हमला करने वाले 4 बजरी माफिया गिरफ्तार, दो हजार का इनामी था प्रत्येक बदमाश

बजरी माफियाओं में मची खलबलीः पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया बजरी परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों को सख्ती से निर्देश दिए थे. जिले के सभी पुलिस थानों की टीम ने विगत 24 घंटे में कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. पुलिस की अचानक कार्रवाई से बजरी माफियाओं में खलबली मच गई. पुलिस ने 7 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details