राजस्थान

rajasthan

बंधक बनाकर 21 लाख से अधिक की लूट और 65 तोला सोना लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2021, 6:15 PM IST

धौलपुर में हथियारों की नोक पर हुए डकैती के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश एक परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए सहित आभूषण लूट ले गए थे.

बंधक बनाकर लूट  धौलपुर में लूट  पांच बदमाश गिरफ्तार  क्राइम इन धौलपुर  Crime in Dholpur  Five crooks arrested  Looted in dholpur  Hostage robbery  Crime in Rajasthan
5 बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर.जिला पुलिस ने सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव कोटे में हुई लाखों की डकैती का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों पर पांच हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 19 अप्रैल 2021 को किरोड़ी के परिवार को निशाना बनाया था. हथियारों की नोक पर 21.50 लाख की नकदी के साथ 65 तोला सोना जेवरात और 2 किलो चांदी डकैती कर ले गए थे. पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश हार्डकोर अपराधी हैं. बदमाश जिले के विभिन्न थानों समेत मध्यप्रदेश में भी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

5 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया, सरमथुरा थाना इलाके के गांव कोटे में परिवादी किरोड़ी मीणा के परिवार को एक दर्जन बदमाशों ने निशाना बनाया था. हथियार बंद बदमाश पीड़ित के मकान में घुस गए थे और हथियारों की नोक पर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया, करीब 1 घंटे तक बदमाशों ने लूटपाट की थी. लुटेरे कमरों के अंदर रखे अलमारी, संदूक और बक्सों के लॉक तोड़कर 21 लाख 50 हजार की नकदी के साथ 65 तोला सोने के आभूषण और 2 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए थे. परिवादी ने सरमथुरा थाना पुलिस के समक्ष 19 अप्रैल 2021 को डकैती का अभियोग दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें:झुंझुनू: डॉक्टर दंपति को बनाया बंदूक की नोक पर बंधक...हरियाणा पुलिस बनकर बदमाशों ने की 2.50 लाख की लूट

एसपी ने बताया, शुरुआती अनुसंधान में मामला पारिवारिक मतभेदों के कारण दिखाई दे रहा था. लेकिन तत्कालीन समय की मोबाइल, बीटीएस निकालकर और अन्य तकनीकी साक्ष्यों पर मामले का पुलिस ने गहनता से अनुसंधान शुरू किया. मामले की जांच कंचनपुर थाना प्रभारी, सरमथुरा थाना प्रभारी और मदनपुर थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से की है. तीनों थानाधिकारियों ने बीटीएस लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों पर मामले का पर्दाफाश किया है. एक दर्जन बदमाशों ने हथियारों की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने बताया, बदमाश 23 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ गट्टा पुत्र जबर सिंह गुर्जर निवासी रिठौरा थाना सराय छोला, जिला मुरैना मध्य प्रदेश, 19 वर्षीय मोनू पुत्र नवाब सिंह गुर्जर निवासी ढांडे का पुरा थाना कंचनपुर, 20 वर्षीय नीरज पुत्र गब्बर सिंह गुर्जर निवासी सूखे का पुरा थाना कंचनपुर, 26 वर्षीय अतर सिंह पुत्र गब्बर सिंह गुर्जर निवासी सूखे का पुरा, थाना कंचनपुर एवं 24 वर्षीय हरेंद्र पुत्र रसाल सिंह गुर्जर, निवासी, रिठौरा, थाना सराय छोला, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश हार्डकोर अपराधी हैं, जो जिले के विभिन्न थाना इलाकों में वारदातों को अंजाम देने के साथ मध्यप्रदेश में भी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें:भरतपुर: 7 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों में लूट और डकैती के मामले हैं दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने बताया, इस घटना से पूर्व बदमाशों ने हथियारों की नोक पर नादनपुर थाना इलाके में शराब के ठेके पर भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था. दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है. शेष फरार बदमाशों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी. डकैती के मामले का खुलासा कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, जिनसे अनुसंधान के दौरान अन्य संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details