राजस्थान

rajasthan

क्रेसर संचालक के साथ मारपीट मामले में सरपंच का भाई गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

By

Published : Jan 24, 2021, 6:57 PM IST

जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के कालवान में संचालित क्रेशर व अवैध माइंस को लेकर लंबे समय से चल रहे ग्रामीणों का धरना दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों की ओर से पूर्व में की गई क्रेशर संचालक के साथ मारपीट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को सरपंच के भाई को गिरफ्तार कर लिया.

sarpanch's brother arrested, cressor operator case in dausa
क्रेसर संचालक के साथ मारपीट मामले में सरपंच का भाई गिरफ्तार...

दौसा.जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के कालवान में संचालित क्रेशर व अवैध माइंस को लेकर लंबे समय से चल रहे ग्रामीणों का धरना दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों की ओर से पूर्व में की गई क्रेशर संचालक के साथ मारपीट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को सरपंच के भाई को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों लोगों ने मानपुर थाने का घेराव किया. मानपुर सरपंच की भाई की गिरफ्तारी के बाद सैकड़ों की तादाद में मानपुर थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया. इसके बाद प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने हाईवे से जाम तो हटा दिया.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को सरपंच के भाई को गिरफ्तार कर लिया...

इसके बाद ग्रामीण 2 दिन से चल रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के जिला कलेक्ट्रेट स्थित धरने पर पहुंच गए व राज्यसभा सांसद से माइंस संचालकों के साथ प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया.

पढ़ें:दौसा: अपनी मांगों पर अड़े राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, धरना दूसरे दिन भी जारी

मामले को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि प्रशासन ने पैमाइश कर जिन माइंस को अवैध घोषित कर दिया. उसके बावजूद भी प्रशासन मिलीभगत के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. क्रेसर व माइंस से संचालन से बीमारियां फैल रही हैं. लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन भी मिलीभगत के चलते रंजिश पूर्ण कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में सांसद ने चेतावनी दी है कि पुलिस ने अपने रंजिश पूर्ण कार्रवाई में सुधार नहीं किया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details