राजस्थान

rajasthan

मुर्गी बेच कर वापस लौट रहे पिकअप चालक से लाखों रुपये की लूट

By

Published : Apr 13, 2021, 3:47 PM IST

दौसा में नेशनल हाईवे 23 पर खेड़ीरामला के पास एक पिकअप चालक के साथ अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर 2 लाख 17 हजार रुपये लूट लिये. पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास के थानों में नाकाबंदी करवाई है. पीड़ित चालक फिरोजाबाद से मुर्गी बेच कर वापस लौट रहा था.

robbery in dausa,  robbery with pickup driver
दौसा में पिकअप चालक से लूट

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा).राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. रोज कहीं ना कहीं आपराधिक वारदातें धड़ल्ले से हो रही हैं. ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों को पुलिस का रत्ती भर भी खौफ नहीं है. दौसा जिले के खेड़ीरामला में नेशनल हाईवे-23 पर एक पिकअप चालक से लूट का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर पिकअप चालक से लगभग 2 लाख रुपये लूट लिये.

पढ़ें:जयपुर: बस में लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

सीकर का रहने वाला अमर सिंह महरिया पिकअप चालक है. 11 अप्रैल को उसने पलसाना से पिकअप में मुर्गियां भरी और फिरोजाबाद के लिये रवाना हो गया. फिरोजाबाद में रशीद नाम के व्यक्ति को अमर सिंह ने मुर्गियां बेच दी. मुर्गियों के 217400 रुपये लेकर वह फिरोजाबाद से रवाना हो गया. 12 अप्रैल को वह जैसे ही दौसा के खेड़ी रामला बालाजी नाम की जगह पर पहुंचा तो पीछे से एक सफेद रंग की कार आयी और उसने पिकअप का रास्ता रोक दिया.

दौसा में पिकअप चालक से लूट

पिकअप चालक कुछ समझ पाता उससे पहले कार में बैठे तीन से चार लोग बाहर निकले और अमर सिंह को बंदूक दिखाकर पिकअप में रखे 217400 रुपये, मोबाइल गाड़ी की चाबी लेकर जयपुर की तरफ फरार हो गये. पीड़ित चालक ने बालाजी थाना पहुंच कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के थानों में नाकाबंदी करवाई है. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details