राजस्थान

rajasthan

ATM लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एटीएम मशीन समेत 3 आरोपियों को दबोचा

By

Published : Feb 2, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 10:33 PM IST

Police disclosed ATM robbery in Dausa

दौसा पुलिस ने जयपुर से लूटे गए एटीएम को बरामद कर लिया है. साथ ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को दबोच लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एटीएम लूट की तीन वारदात को कबूल किया है.

दौसा. जयपुर के बगरू इलाके से लूटे गए की घटना का दौसा पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही वारादात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से एटीएम मशीन भी बरामद किया है, जिसमें करीब 7 लाख रुपए होने का अनुमान है. ये लोग एटीएम लूटकर फरार चल रहे थे. दरअसल गुरुवार की सुबह 3 बजे जयपुर जिले के बगरू इलाके से तीन बदमाश एटीएम को लूट कर फरार हो गए थे, जिनकी जयपुर पुलिस तलाश कर रही थी.

नाकाबंदी के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे: इधर, दौसा पुलिस सिकंदरा चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी, तभी एक पिकअप तेज गति से आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पिकअप को रुकवाया. जांच की तो पिकअप पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. साथ ही पिकअप में रखी रजाईयों के अंदर एटीएम बूथ छुपाया हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने रजाईयों को हटाकर एटीएम मशीन को बरामद किया. पुलिस ने एटीएम लूट के दौरान इस्तेमाल के किए गए औजार भी बरामद किए. पुलिस को आरोपियों की पिकअप से 5 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद हुई.

पढ़ें:Loot in Alwar : बानसूर में व्यापारी से 6.50 लाख नकदी लेकर फरार हुए बदमाश

पुलिस ने इन आरोपियों को दबोचा: पुलिस ने इस मामले में लोकेंद्र सिंह निवासी खड़कपुर जिला अलवर, गणेश चौधरी निवासी जयपुर ग्रामीण, हितेश सैनी निवासी अलवर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने इससे पहले भी अलवर जिले के मौजपुर, बनोखर और दौसा जिले के बालाहेड़ी में एटीएम लूट करने की वारदातों को कबूला. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बनोखर में एटीएम लूट से उन्हें साढ़े 4 लाख रुपए मिले थे. वहीं, बालाहेड़ी एटीएम लूट में केवल 40 हजार रुपए मिले थे. साथ ही मौजपुर एटीएम लूट में आरोपियों को 11 हजार की नकदी मिली थी.

पढ़ें:ATM loot: लाखों रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़ ले गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दौसा पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए तीनों शातिर बदमाश हैं. आरोपी गणेश चौधरी के खिलाफ पूर्व में वाहन चोरी और अन्य चोरी के 20 मुकदमे दर्ज हैं. लोकेंद्र सिंह राजपूत पर 22 मुकदमे दर्ज हैं. वह अलवर के रैणी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि एटीएम समेत अन्य चोरी और लूट की वारदातों का खुलासा हो सके.

Last Updated :Feb 2, 2023, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details