राजस्थान

rajasthan

प्रसूता की मौत के मामले में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन, लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By

Published : Feb 16, 2021, 4:25 PM IST

दौसा के जिला अस्पताल में गर्भवती की मौत के मामले में दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करने के साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

BJP workers protested in collectorate, दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग
भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

दौसा. पिछले दिनों जिला अस्पताल में महिला की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व में महिला के परिजनों ने जिला अस्पताल के मुख्य द्वार को बंद कर प्रदर्शन किया था तो वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मृतका के परिजनों के समर्थन में दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग क है. इसे लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष रतन तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाइयों ने जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें:राजस्व मंत्री से वार्ता विफल, पटवारियों ने किया अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान

जिला अस्पताल में पिछले दिनों महिला की मौत मामले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने विरोध जताया है. मृतका के परिजनों के समर्थन में उतरे भाजपाइयों ने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके चलते भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रतन तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाइयों ने जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

भारतीय जनता पार्टी के जिला जिलाध्यक्ष रतन तिवारी ने आरोप लगाया कि गत दिनों अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से एक महिला अंजू महावर की मौत हो गई थी. उसे परिजनों ने प्रसव के लिए सुबह भर्ती करवाया था लेकिन चिकित्सकों ने उसे दोपहर बाद तक नहीं देखा जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई और महिला की मौत हो गई.

भाजपाइयों का कहना है कि दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए व मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म है. बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं जिसको लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सरकार को महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने के सख्त निर्देश देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details