राजस्थान

rajasthan

चूरू में गैस सिलेंडर में आग : लापरवाही की हद, माचिस जलाकर चेक कर रहे थे रेगुलेटर की फिटिंग..सिलेंडर ने पकड़ी आग, तीन झुलसे

By

Published : Dec 25, 2021, 4:12 PM IST

चूरू के झाड़सर छोटा इलाके में घरेलू गैस सिलेंडर बदलते समय आग लग गई. लापरवाही की हद यह रही कि रेगुलेटर की फिटिंग चेक (churu regulator fire case) करने के लिए इन लोगों ने माचिस जलाई थी. हादसे में शिवम ग्रामीण गैस एजेंसी के कार्मिक सहित 3 जने झुलस गए. प्रारम्भिक तौर पर गैस एजेंसी कार्मिक की लापरवाही सामने आ रही है.

churu regulator fire case
चूरू में गैस सिलेंडर में आग

चूरू. जिले के तारानगर थाना क्षेत्र के गांव झाड़सर छोटा में शनिवार सुबह एक घर में सिलेंडर बदलकर माचिस जलाकर रेगुलेटर की फिटिंग चेक करते समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली. जिससे सिलेंडर बदलने वाले एजेंसी के कर्मचारी सहित परिवार की एक महिला और युवक झुलस गए.

घटना के बाद एक बार घर में हड़कंप मच गया. बाद में किसी तरह से सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया गया. झुलसे हुए तीनों लोगों को निजी वाहन से चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में लाया गया. जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उनका उपचार किया.

शिवम ग्रामीण एजेंसी के कार्मिक राजपुरा निवासी रामकिशन ने बताया कि शनिवार सुबह झाड़सर छोटा में गैस सिलेंडर की गाड़ी लेकर गया था. तभी हवासिंह के घर पर सिलेंडर (fire while changing gas cylinder in Churu) लगाकर माचिस की तिली जलाकर रेगुलेटर की फिटिंग चेक कर रहा था. इस दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली.

पढ़ें- अजमेर कार लूट खुलासा : चालक से मारपीट कर पुष्कर ले गए थे टैक्सी..नशे में कई वाहनों को टक्कर मारी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

इसके कारण राजपुरा निवासी रामकिशन उम्र 43 साल पुत्र भजूराम, झाड़सर छोटा निवासी मुकेष उम्र 32 साल पुत्र जयपाल व संतोष उम्र 45 साल पत्नी हवासिंह झुलस गए. हादसे में विवाहिता संतोष बुरी तरह झुलस गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details