राजस्थान

rajasthan

चूरू: कोरोना की वजह से अब तीन लोगों की मौत, 344 लोग संक्रमित

By

Published : Jul 8, 2020, 3:15 AM IST

चूरू में कोरोना से मंगलवार को एक और मौत हुई है. जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा तीन तक पहुंच चुका है, जिनमें दो पुरुष और एक महिला की मौत हुई है.

churu news  etv bharat news  corona case in churu  corona case in rajasthan  corona case news  death of corona
344 लोग संक्रमित

चूरू.देश में फैली कोरोना महामारी अब जानलेवा साबित होती जा रही है. राज्य और केंद्र की सरकार भी बार-बार इस महामारी को लेकर एडवाइजरी जारी कर लोगों को इससे सतर्क और सुरक्षित रहने का संदेश दे रही है तो जिले में कोरोना महामारी से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. चूरू के जासासर गांव के 45 वर्षीय युवक ने मंगलवार को बीकानेर अस्पताल में दम तोड़ दिया.

युवक की मौत के बाद लिया गया उसका सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले सुजानगढ़ तहसील के एक गांव के युवक की कोरोना से मौत हो चुकी है तो तारानगर तहसील की एक महिला भी कोरोना से जंग हार चुकी है.

यह भी पढ़ेंःचूरू: रोशनी से जगमगाता नजर आएगा चूरू का धर्मस्तुप

जानकारी अनुसार जासासर गांव का यह 45 वर्षीय युवक 2 जुलाई को बीकानेर के अस्पताल में भर्ती हुआ था. जो कोर्निक लीवर डिजिज और पोर्टल हाईपरटेंशन से पीड़ित था, जिसकी मंगलवार को मौत हो गई. उसकी मौत के बाद सैम्पल लिया गया और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

344 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

सीएमएचओ भंवरलाल ने बताया कि मंगलवार को तीन लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 344 पहुंच गया है. वहीं जिले में अभी तक 322 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. जिले के कोविड केयर सेंटर में पॉजिटिव मरीजों का चिकित्सक आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार उपचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details