राजस्थान

rajasthan

चूरू : हत्या के मामले में दो माह से फरार चल रहा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2020, 10:28 PM IST

चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के मामले में पिछले दो माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी को न्यालय में पेशकर एक दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है. इस पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर के वार्ड संख्या 46 निवासी मूलाराम की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या करने का आरोप है.

Churu news, murder case, main accused arrested
हत्या के मामले में दो माह से फरार चल रहा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए हत्या के मामले में पिछले दो माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी बलराम को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर के वार्ड संख्या 46 निवासी मूलाराम की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक की पत्नी ने कोतवाली थाने में चार नामजद सहित सात-आठ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

हत्या के मामले में दो माह से फरार चल रहा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दर्ज मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी मनीष, सज्जन,अजय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मृतक की पत्नी ने दर्ज मामले में बताया था कि घर के सामने की दुकान पर आरोपी बैठकर उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता था. इसी बात को लेकर मूलाराम अक्सर आरोपियों को टोका टाकी करता था.

यह भी पढ़ें-भिवाड़ी में दर्दनाक हादसा, कमरे में रखे कपास में आग लगने से दादी और पोता जिंदा जले

इसी बात को लेकर आरोपी मूलाराम से रंजिश रखने लगे और 16 सितंबर को फिर से आरोपियों ने उक्त दुकान पर बैठकर गलत हरकत की तो मूलाराम ने आरोपी को टोका. इसी बात से लेकर नाराज हुए आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ लाठी डंडे सरिए लेकर पहुंचा और बेरहमी से मूलाराम के साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर मौके से फरार हो गया. परिजनों ने जब गंभीर घायल मूलाराम को जिला अस्पताल पहुंचाया, तो चिकित्सकों ने मूलाराम को मृत घोषित कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details