राजस्थान

rajasthan

चूरू: पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादन ने लगाई बालाजी के धोक

By

Published : Feb 2, 2020, 9:40 PM IST

चूरू के सुजानगढ़ में रविवार को पुलिस महानिदेशक डॉक्टर भूपेंद्र यादव सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम के दौरे पर रहे. इस दौरान डीजीपी ने श्री बालाजी महाराज के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने जिले के थानों में बन रहे स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया.

पुलिस महानिदेशक डॉक्टर भूपेंद्र यादव, churu latest news
पुलिस महानिदेशक पहुंचे सालासर बाला जी धाम

सुजानगढ़ (चूरू). पुलिस महानिदेशक डॉक्टर भूपेंद्र यादव रविवार को सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम के दौरे पर रहे. सालासर पहुंचकर डीजीपी ने श्री बालाजी महाराज के दर्शन किए. सालासर पहुंचने पर श्री बालाजी गौशाला संस्थान के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, बबलू पुजारी, कमल पुजारी, राजाराम पुजारी सहित पुजारी परिवार के सदस्यों ने माला पहनाकर यादव का जोरदार स्वागत किया और रक्षा सूत्र बांधा.

पुलिस महानिदेशक पहुंचे सालासर बाला जी धाम

डीजीपी भूपेंद्र यादव ने दर्शन कर कर देश और प्रदेश में अमन चैन की खुशहाली के लिए मन्नत का धागा बांधा. उन्होंने कहा मैं 2 दिन से चूरू जिले के दौरे पर हूं, जिले के थानों में बन रहे स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया, उनको देखा और उनमें जो कमियां मिली, उनके बारे में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है.

पढ़ें- DGP भूपेन्द्र सिंह ने सादुलपुर थाने के नए भवन का किया लोकार्पण

इस दौरान सुजानगढ़ एएसपी सीताराम माहिच, सालासर थाना प्रभारी डॉ महेन्द्र कुमार सैन मौजूद थे. डीजीपी सालासर में करीब 25 मिनिट रुके और उसके बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए.

Intro:सुजानगढ़। डीजीपी भूपेंद्र यादव ने सालासर पंहुच कर बालाजी के धोक लगाई।Body:यादव के सालासर पंहुचने पर पुजारी परिवार ने उनका स्वागत किया।Conclusion:सुजानगढ़। पुलिस महानिदेशक डॉक्टर भूपेंद्र यादव आज सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम के दौरे पर रहे है। सालासर पहुंचकर डीजीपी ने श्री बालाजी महाराज के दर्शन किए। सालासर पहुंचने पर श्री बालाजी गौशाला संस्थान के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, बबलू पुजारी, कमल पुजारी, राजाराम पुजारी सहित पुजारी परिवार के सदस्यों ने माला पहनाकर यादव का जोरदार स्वागत किया, रक्षा सूत्र बांधा। डीजीपी भूपेंद्र यादव ने दर्शन कर कर देश व प्रदेश में अमन व चैन की खुशहाली के लिए मन्नत का धागा बांधा। उन्होंने कहा मैं 2 दिन से चूरू जिले के दौरे पर हूं, जिले के थानों में बन रहे स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया, उनको देखा तथा उनमें जो कमियां मिली, उनके बारे में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। इस दौरान सुजानगढ़ एएसपी सीताराम माहिच, सालासर थाना प्रभारी डॉ महेन्द्र कुमार सैन मौजूद थे। डीजीपी सालासर में करीब25 मिनिट रुके और उसके बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए।

ABOUT THE AUTHOR

...view details