राजस्थान

rajasthan

चूरू : विवाहिता को अगवा कर हत्या का मामला, शव के साथ थाने के बाहर प्रदर्शन

By

Published : Sep 30, 2020, 1:43 PM IST

चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र में विवाहिता को अगवा कर उसे जहर देकर हत्या करने के मामले में अब लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने समझाइश के प्रयास किए, लेकिन मृतका के समाज के लोगों ने एक नहीं सुनी. रतननगर थाने के बाहर लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन कर आरोपी के गिरफ्तार की मांग की.

married woman murder in churu, protest outside of police station
चूरू में थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन

चूरू.जिला मुख्यालय के निकटवर्ती रतननगर थाना इलाके में 27 वर्षीय विवाहिता को अगवा कर जहर देकर हत्या करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. बुधवार को आरोपी सलाउद्दीन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक विवाहिता के समाज के लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया और चूरू-जयपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया.

थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन

पुलिस अधिकारियों की समझाइश और वार्ता के बाद आक्रोशित हुई भीड़ ने सड़क पर लगाए जाम को खोला और शव के साथ रतननगर थाने की ओर कूच कर दिया. लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एसपी शैलेन्द्र इन्दोरिया और रतननगर थानाधिकारी लूणकरण सिंह ने आक्रोशित हुई भीड़ से समझाइश की, लेकिन भीड़ ने अधिकारियों की एक नहीं सुनी.

पढ़ें-जोधपुर : मंदबुद्धि बता पति ने मुंडन कर पत्नी को घर से निकाला...महिला थाने में मामला दर्ज

बता दें कि ऑटो में सवार होकर चूरू आ रही रतननगर की 27 वर्षीय विवाहिता को आरोपी सलाउद्दीन ने ऑटो के आगे गाड़ी लगा अगवा कर लिया और उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर घर के बाहर फेंक दिया. जिसके बाद परिजन विवाहिता को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे बीकानेर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर विवाहिता का शव परिजनों को सुपुर्द कर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details