राजस्थान

rajasthan

राजेंद्र राठौड़ ने सोनिया गांधी पर लगाया ओछी राजनीति का आरोप, जानें क्या कहा...

By

Published : May 7, 2020, 7:49 AM IST

Updated : May 25, 2020, 4:49 PM IST

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचने की राह ताक रहे हैं. ऐसे में इन प्रवासियों पर भी राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया है.

कांग्रेस बीजेपी आमने सामने, Congress BJP face to face
बीजेपी ने लगाया ओछी राजनीति का आरोप

चूरू.लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर अब भाजपा कांग्रेस आमने-सामने हैं. दो दिन पहले जहां प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके गतंव्य तक पहुंचाने के लिए उनका किराया खुद वहन करने की बात कही है, तो विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया है.

कोविड-19 महामारी की दहशत के चलते जहां देश भर में लॉकडाउन लगाया गया है और इस लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचने की राह ताक रहे हैं. ऐसे में अब इन प्रवासियों पर भी राजनीति बयानबाजी का दौर शुरू हो गया हैं.

पढ़ेंःप्लाज्मा थेरेपी से CORONA का इलाज करने वाला देश का चौथा राज्य बना राजस्थान, ICMR ने दी 20 मरीजों के उपचार की अनुमति

लॉकडाउन में इन मजदूरों के किराए को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिए बयान के बाद राजनीतिक शुरू हो गई. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला है. राठौड़ ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए.

विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा किसी भी प्रवासी श्रमिक का 85 फीसदी किराया वहन करना और राज्य सरकार को 15 फीसदी तय करने के बाद इस तरह के बयान देना उचित नहीं है.

पढ़ेंःजयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अभी तक प्रवासी श्रमिकों को लेकर कोई रोडमैप तैयार नहीं कर पाई है, कि 16 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक किस तरह गतंव्य तक पहुंचेंगे. राठौड़ ने कहा कि हमने राज्य सरकार से मांग की है कि प्रवासी श्रमिकों को बीपीएल का भी दर्जा दिया जाए.

Last Updated : May 25, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details