राजस्थान

rajasthan

चूरू में अपराध : अपर लोक अभियोजक को धमकी..आनंदपाल गैंग पर लगाया आरोप

By

Published : Dec 18, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 10:55 PM IST

अपर लोक अभियोजक ने अनुचित लाभ नहीं देने पर दस लाख रूपये की फिरौती मांगने, हत्या करवाने धमकी देने, आनन्दपाल गैंग (Anandpal Gang) से जुड़े प्रकरणों की पैरवी करने में बाधा पहुंचाने के आरोप का मामला दर्ज करवाया गया है.

सुजानगढ़ (चूरू). अपर लोक अभियोजक करणीदान चारण को आनंदपाल गैंग से धमकी मिली है. चारण ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. एफआईआर में कहा गया है कि आनंदपाल गैंग की ओर से पैरवी में बाधा पहुंचाने की धमकी दी गई है.

दर्ज एफआईआर के मुताबिक पंकज खेतान पर आनन्दपाल गैंग से जुड़े प्रकरणों मुलजिमानों को अनुचित लाभ देने के उद्देश्य से दो लाख रूपये की रिश्वत की पेशकश करने के आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा अनुचित लाभ नहीं देने पर दस लाख रूपये की फिरौती मांगने, हत्या करवाने धमकी देने, आनन्दपाल गैंग से जुड़े प्रकरणों की पैरवी करने में बाधा पहुंचाने के आरोप का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. प्रकरण की जांच उप निरीक्षक दिलीप सिंह कर रहे हैं.

पढ़ें- firing in jodhpur: कोर्ट में पेशी से लौट रहे आरोपी को मारी गोली, मौत

Last Updated :Dec 18, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details