चूरू.कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हाथ खड़े हुए जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल ने महामारी से आगामी दिनों में निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है. जिला मुख्यालय के राजकीय भर्तिया अस्पताल परिसर में बने आपातकालीन भवन में सोमवार को कोविड-19 आपातकालीन सेवाएं शुरू कर दी गयी है.
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एफएच गौरी ने बताया कि अब आपातकालीन में आने वाले मरीजों को कोविड आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया जाएगा. नए भवन में 20 बैड का इमरजेंसी वार्ड है और पांच बैड का ऑब्जर्वेशन वार्ड बनाया गया है. इमरजेंसी के सभी 20 बैड पर ऑक्सीजन की सुविधा है ऑक्सीजन पॉइंट बनाए गए है और इस नए आपातकालीन वार्ड के प्रभारी डॉक्टर जेपी चौधरी को बनाया गया है.
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिले की चिकित्सा व्यवस्था किस कदर बेहाल थी वह जग जाहिर है कोविड मरीजों के बढ़े भार के बाद जिला अस्पताल के पुराने आपातकालीन वार्ड के एक बैड पर दो मरीजों को एक साथ एक ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन देना पड़ा था. बैड और ऑक्सीजन के अभाव में कई लोगो की जान भी गयी. इमरजेंसी वार्ड के फर्श पर लेटकर मरीज उपचार लेने को मजबूर थे ऐसे में नए आपातकालीन भवन को कोविड आपातकालीन भवन में तब्दील करने का निणर्य संक्रमित मरीजों के पक्ष में है.
बाड़मेर में हुई बैठक
बाड़मेर जिले में कोविड प्रबंधन के लिए जिला कलेक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में सोमवार सांय को जिला कलेक्टर कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि कोरोना संक्रमण की ग्रामीण क्षेत्रों में रोकथाम के लिए पूर्ण सतर्कता बरतते हुए डोर टू डोर सर्वे पर विशेष फोकस किया जाए. सर्वे के तीसरे चरण के तहत ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य घर-घर जाकर बच्चों में भी आईएलआई लक्षणों की पड़ताल करें.
सीएचसी को तीन ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर किए भेंट
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन बेड की अधिक आवश्यकता पड़ रही है. इसके लिए अजमेर डिस्कॉम ने भी अपने सामाजिक सरोकारों के तहत पंचशील स्थित सीएचसी को तीन ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर भेंट किए हैं. इन कन्सनट्रेटर के माध्यम से सामान्य बेड को ऑक्सीजन बेड में परिवर्तित किया जा सकेगा. यह ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर हवा से प्रति मिनट 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन बनाएगा, इसका मरीज सीधे उपयोग कर सकेंगे. ये कन्सनट्रेटर कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए राहत का काम करेगा. डिस्कॉम की ओर से शीघ्र ही 5 और ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर और रेग्यूलेटर पंचशील डिसपेंसरी को दिए जाएंगे.
जयपुर में गायत्री यज्ञ का आयोजन