राजस्थान

rajasthan

चूरू में धारा-144 लागू, कलेक्टर ने दिए आदेश

By

Published : Aug 13, 2019, 11:39 PM IST

चूरू जिला कलेक्टर ने जिले में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू करने के आदेश दिए है. जिले की शांति और कानून व्यवस्था भंग होने के अंदेशे के चलते जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.

Section 144 applied in district, जिले में धारा 144 लागू

चूरू. जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक ने एक आदेश जारी कर जिले में सार्वजनिक शांति और कानून व्यवस्था भंग न होने देने और आम नागरिकों की जान माल की सुरक्षा का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से चूरु जिले में धारा 144 लागू की है.

चूरू जिले में धारा 144 लागू

आदेशानुसार चूरू जिले की सीमाओं के भीतर संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट की लिखित अनुमति के बिना कोई व्यक्ति या कोई संगठन, धरना प्रदर्शन, जुलूस, रैली और जनसभा का आयोजन नहीं कर सकेगा. साथ ही आयोजन तिथि से पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही कर सकेंगे.

पढ़ें-जयपुर: आजादी के बाद से अब तक शिक्षा के क्षेत्र में हुए बदलाव

आदेशानुसार यह प्रतिबंध विवाह समारोह, मृत्यु संबंधी संस्कारों, परंपरागत धार्मिक अथवा सांस्कृतिक शोभायात्रा, विभिन्न राष्ट्रीय पर्व से संबंधित राजकीय समारोह एवं शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य परिसर कल्याण, वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण संबंधित राजकीय आयोजनों एव राजकीय ड्यूटी पर कार्यरत रहते हुए अधिकारियों कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details