राजस्थान

rajasthan

चूरू में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 738

By

Published : Aug 12, 2020, 4:31 AM IST

चूरू में मंगलवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 738 पहुंच गई है. अब तक 680 लोग जहां रिकवर हो चुके हैं तो 54 केस अभी भी एक्टिव हैं.

rajasthan news,  corona case in churu,  corona positive
चूरू में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 738

चूरू.जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आने का सिलसिला लगातार जारी है मंगलवार को जिले में 4 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 738 पहुंच गई है, तो यहां 680 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 54 है तो यहां कम्युनिटी स्प्रेडिंग जांचने के लिए चिकित्सा महकमे की टीमें उन सरकारी दफ्तरों और स्थानों को चिन्हित कर सैम्पलिंग कर रही हैं, जहां लोगों की आवाजाही अधिक है.

680 लोग रिकवर हो चुके हैं

वहीं मंगलवार को पॉजिटिव आए लोगों में एक तारानगर के राजपुरा का है तो एक सुजानगढ़ के बालेरा गांव का रहने वाला है. चूरू के वार्ड संख्या 23 के दो व्यक्तियों की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल ने बताया कि 33 हजार 849 लोगों के लिए जिले में अब तक कोविड-19 की जांच हेतु सैम्पल भेजे जा चुके हैं.

पढ़ें:अलवर: कोतवाली क्षेत्र में 22 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, नियमों में किया गया बदलाव

मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीमों ने शहर के एसबीआई बैंक, समाज कल्याण विभाग, एलआईसी ऑफिस, सर्किट हाउस, शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के कोविड-19 की जांच हेतु सैम्पल लिए. बता दें कि जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद चिकित्सा विभाग की टीमों ने सैम्पलिंग और जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है. चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में लगी कोरोना टेस्टिंग मशीन की क्षमता हर रोज दो हजार जांचे करने की है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार चिकित्सक उपचार भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details