राजस्थान

rajasthan

चूरू में बेखौफ बदमाश...24 घंटे में दूसरी वारदात,बाइक सवार पर कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग

By

Published : Jan 20, 2022, 9:53 PM IST

चूरू में फिल्मी स्टाइल में कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से एक युवक पर फायर कर दिया. पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

fired on bike rider in Churu  Churu latest news
चूरू में बेखौफ बदमाश

चूरू. कार में सवार होकर आए बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवक को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार व कोतवाली थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस संबंध में वार्ड 8 निवासी शाहरूख दिलावरखानी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

पीडि़त शाहरूख बाइक से पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था. तभी शहर की नई सड़क स्थित एक निजी हॉस्पिटल के पास फिल्मी स्टाइल से कार आकर रूकी. जिसमें हिस्ट्रीशीटर जीतू जोड़ी, संदीप कादयान सहित दो-तीन अन्य बदमाश सवार थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसकी बाइक को टक्कर मारी. रिपोर्ट में बताया कि आरोपी संदीप ने उस पर गन तान दी. उससे बचकर भागने लगा तो फायर कर दिया. पीड़ित ने बताया कि बदमाश सरिए व लठ लेकर उसे मारने के लिए पीछे दौड़े ,लेकिन युवक उनके पकड़ में नहीं आया. आरोपियों ने बाइक में तोडफोड़ की.

यह भी पढ़ें.Crime in East Rajasthan : कोडिया गैंग का मुख्य सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियारों का जखीरा बरामद

24 घंटे में दूसरी वारदात

बता दें कि इससे पहले बुधवार को शहर की पंखा रोड पर गैंगस्टर संपत नेहरा के इशारे पर 4 बदमाशों ने गन पॉइंट पर टाइल्स एंड सैनिटरी के शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने शोरूम मालिक को जेल में बैठे संपत नेहरा से वीडियो कॉल करवा धमकी दी थी और फिरौती मांगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details