राजस्थान

rajasthan

Prashasan Gaon Ke Sang camp: सेहरा बांध दूल्हा पहुंचा शिविर में..पट्टा लेने के बाद बारात लेकर हुआ रवाना

By

Published : Dec 1, 2021, 8:35 PM IST

चूरू जिले की तारानगर पंचायत समिति में लगे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में एक दूल्हा सेहरा बांध (Bride groom in Prashasan Gaon Ke Sang camp for lease deed) पहुंचा. शिविर में मौजूद अधिकारियों ने तत्परता दिखाई और रविन्द्र को पट्टा सौंपा. इससे रविन्द्र और उसके परिवार की खुशियां जैसे दोगुनी हो गई.

Bride groom, lease deed, prashasan gaon ke sang camp
सेहरा बांध दूल्हा पहुंचा प्रशासन गांवों के संग शिविर में

चूरू. जिले की तारानगर पंचायत समिति के गांव पंचायत रैड़ी में एक दूल्हा बारात ले जाने से पहले सेहरा बांधकर प्रशासन गांवों के संग शिविर में पट्टा (Prashasan Gaon Ke Sang camp) बनवाने पहुंचा. पट्टा बनवाने के बाद दूल्हा बना रविन्द्र सिंह बारात लेकर रवाना हुआ.

जानकारी के अनुसार किशोर सिंह के बेटे रविन्द्र सिंह की बुधवार को बारात जानी थी. बारात रवाना होने से पहले शिविर में पहुंचे रविन्द्र ने बताया कि गृहलक्ष्मी को घर लाने से पहले घर का पट्टा प्राप्त करना, उसके और परिवार के लिए खुशी की बात है. उसका परिवार कई पीढ़ियों से रैड़ी में निवास कर रहा है. लेकिन अभी तक घर का पट्टा नहीं बना हुआ था.

पढ़ें:रेगिस्तानी थीम पर बना किशनबाग वानिकी परियोजना बनेगा नया एजुकेशन और टूरिस्ट हब

शादी के दिन ही शिविर आयोजित होने की वजह से दुविधा में था कि मेरे घर का पट्टा कैसे बनेगा. हालांकि शादी के दिन पट्टा लेने की ललक और शिविर अधिकारियों की तत्परता के चलते उसका पट्टा बन गया. शिविर स्थल पर उपखंड अधिकारी मोनिका जाखड़, विकास अधिकारी संतकुमार मीणा, तहसीलदार विनोद पुनिया व सरपंच प्रमिला कंवर ने अपने हाथों से पट्टा प्रदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details