राजस्थान

rajasthan

BTP पर राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान...कहा- आदिवासियों को नक्सल राह पर ले जाने की नीति वाली पार्टी का उदय हुआ

By

Published : Nov 2, 2021, 11:10 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 7:47 AM IST

उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि भाजपा के लिए चिंतन और मंथन करने का वक्त आ गया है. वहीं उन्होंने बीटीपी पर भी बड़ा हमला किया. कहा कि उपचुनाव में उस पार्टी का उदय हुआ है जो आदिवासियों को नक्सल की राह पर ले जाने की नीति रखती है.

BPT पर राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान
BPT पर राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान

चूरू.प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद राठौड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया है. कहा है कि उपचुनाव में उस पार्टी का उदय हुआ है जो आदिवासियों को नक्सलवाद की ओर ले जाने की नीति रखती है. बीटीपी के रूप में उसका उदय हुआ है. राठौड़ ने कहा उप चुनाव में जमकर सरकारी मशीन का दुरुपयोग हुआ है.

प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निसंदेह उपचुनाव में नतीजे आशाजनक नहीं रहे. भारतीय जनता पार्टी दोनों सीटों पर चुनाव हारी है और एक तीसरी पार्टी उस आदिवासी क्षेत्र में जो आदिवासियों को नक्सलवाद की ओर ले जाने की नीति रखती है, बीटीपी उसका उदय हुआ है.

BPT पर राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान

भारतीय जनता पार्टी को निश्चित तौर पर चिंतन और मनन करने का अब समय आ गया है. हमारी रणनीति में कुछ कमी खामी रही जिसका निश्चित तौर पर मंथन करेंगे और मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हम अपनी कमियों को ढूंढ कर उन कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें- उप चुनाव में आरएलपी के प्रदर्शन से उत्साहित हनुमान बेनीवाल...कहा- 2023 में जनता करेगी बड़ा बदलाव

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुराज और कुशासन का पर्दाफाश करने के लिए तीखी संगठनात्मक, आंदोलनात्मक रणनीति अपनाकर हम जनता की आवाज बनने की कोशिश करेंगे. भाजपा में अंदर खाने चल रही खेमेबाजी के सवाल पर राठौड़ ने कहा भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक दृष्टि से बिल्कुल एक साथ खड़ी है. उन्होंने कहा उपचुनाव में जमकर सरकारी मशीन का दुरुपयोग हुआ है.

एक तरीके से राजस्थान की परिपाटी रही है अधिकांश समय में उपचुनाव सत्तारूढ़ दल के पक्ष में जाते हैं. क्योंकि आदिवासी इलाका था और आदिवासी इलाके के अंदर शिक्षा की कमी और राजनीतिक चेतना की कमी रही. जिस प्रकार का पिटारा कांग्रेस पार्टी ने व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं का लोक लुभावनी बातें रखी, हमने पूरी कोशिश की कि लोग उनके झांसे में नहीं आएं. परंतु फिर भी लगता है कि उनका अस्थाई जादू एक बार चल गया. परंतु यह जादू, यह खुमार उतरेगा और असलियत लोगों के सामने आएगी.

Last Updated : Nov 3, 2021, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details