राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ में बेटे की मौत के सदमे में शख्स ने दी जान, यहां जानिए पूरा मामला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 2:07 PM IST

Death in Grief of Son, राजस्थान के चितौड़गढ़ के प्रताप नगर में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि छह माह पहले उसके इकलौते बेटे की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में रहने लग गया था.

man committed suicide in Chittorgarh
युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

चितौड़गढ़. शहर के प्रताप नगर क्षेत्र में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. वह टेलर का काम करता था. 6 माह पहले उसके इकलौते बेटे की मौत हो गई थी. उसके बाद से वह डिप्रेशन में था और शराब के नशे का आदी हो गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. सदर थानांतर्गत डाइट रोड क्षेत्र में ये घटना हुई है.

हेड कांस्टेबल शंकरलाल के अनुसार शख्स ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ के दलोट निवासी 34 वर्षीय कैलाश पुत्र ब्रशलाल रजक प्रतापनगर के डाइट रोड पर टेलरिंग का काम करता था. वह अपने भाइयों और परिवार के साथ डाइट रोड पर ही रह रहा था. 6 माह पहले उसके 12 साल के पुत्र की मौत हो गई थी. उसके बाद से वह डिप्रेशन में चल रहा था. इस बीच वो शराब के नशे का भी आदी हो गया.

पढ़ें :कोटा में UP की छात्रा ने की खुदकुशी, 3 दिन में दूसरी घटना

उपचार के दौरान हुई मौत: हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने बताया कि मृतक का एक बेटा था, जिसका 6 महीने पहले अचानक निधन हो गया. उसके बाद से कैलाश की दिमागी हालत बिगड़ गई थी और वह शराब का नशा करने लग गया था. पिछले कुछ समय से शराब के नशे का अत्यधिक आदी हो गया था, जिसे लेकर परिवार के लोग भी परेशान थे. इस बीच उसने कामकाज भी बंद कर दिया था. बुधवार शाम को घर के लोग अपने कामकाज में व्यस्त थे कि अचानक शंकरलाल को उल्टियां करते देख घबरा गए. जिसके बाद तत्काल उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां गुरुवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया, जिसे लेकर वे दलोट रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details