राजस्थान

rajasthan

विश्व पर्यावरण दिवस 2023 : अधिकारियों और आमजन ने 3 किलोमीटर की दौड़ लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

By

Published : Jun 5, 2023, 9:34 AM IST

आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन ने रन फॉर इनवायरनमेंट का आयोजन किया. जिसमें अधिकारियों एवं आम जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

विश्व पर्यावरण दिवस पर आज रन फॉर एनवायरनमेंट का आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज रन फॉर एनवायरनमेंट का आयोजन

चित्तौड़गढ़. विश्व पर्यावरण दिवस पर आज रन फॉर एनवायरनमेंट का आयोजन किया गया. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. विभिन्न विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि और शहर के प्रमुख लोगों ने करीब 3 किलोमीटर की दौड़ लगाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के नेतृत्व में संक्षिप्त समारोह रखा गया.

इस दौरान अपने संबोधन में जिला कलेक्टर ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि पिछले एक दशक के दौरान पारिस्थितिकी तंत्र में जबरदस्त बदलाव आया है. कभी सूखा तो कभी अतिवृष्टि उसी का नतीजा है. ऐसे में हमें न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना होगा बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक करना होगा. हम अपनी आदतों में छोटा-मोटा सुधार कर पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को पूरा कर सकते हैं. उन्होंने इस आयोजन के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि आज का यह आयोजन मात्र सांकेतिक है लेकिन हमें इसे अपने जीवन में उतारना होगा. इससे पूर्व प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष कुमार ने रन फ़ॉर एनवायरनमेंट के बारे में जानकारी दी.

इसके बाद कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर एनवायरनमेंट को रवानगी की. जो कलेक्ट्रेट से नगर परिषद, महाराणा प्रताप सेतु मार्ग, सुभाष चौक होते हुए पुन: कलेक्ट्रेट पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों और आमजन के साथ हिंदुस्तान जिंक, विभिन्न सीमेंट और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों सहित करीब 300 लोग शामिल थे. इसके आयोजन में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

पढ़ें World Environment Day 2023 : उदयपुर के गांव के एक सरपंच ने बदल दी बंजर भूमि की तस्वीर, हरियाली से लहलहा रहा है ये गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details