राजस्थान

rajasthan

फिनायल पीकर अस्पताल में भर्ती हुआ कैदी, हथकड़ी खोल हुआ फरार...पुलिस ने दबोचा

By

Published : May 8, 2022, 4:11 PM IST

चितौड़गढ़ में जिला कारागृह में बंद एक बंदी फिनाइल पीकर जिला चिकित्सालय में भर्ती (Prisoner admitted to hospital after drinking phenyl) हुआ और रात को मौका देख हथकड़ी खोल कर भाग निकला. लेकिन पुलिस जाप्ते ने इसे कुछ ही घंटों में बस्सी थाना इलाके से दबोच लिया.

Prisoner admitted to hospital after drinking phenyl
जिला पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़

चितौड़गढ़. जिला कारागृह में बंद एक बंदी फिनाइल पीकर जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ और रात को मौका देख हथकड़ी खोल कर भाग (Prisoner admitted to hospital after drinking phenyl) निकला. लेकिन पुलिस जाप्ते ने इसे कुछ ही घंटों में बस्सी थाना इलाके से दबोच लिया. इसकी फरारी को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है.

इसे रविवार सुबह बस्सी पुलिस ने कैदी को बस्सी कस्बे से पकड़ लिया. चोरी के आरोप में जिला जेल में बन्द चल रहा समीर खां शविवार रात को फरारी के बाद अपने घर नहीं गया और सुबह भी कस्बे में घूम रहा था. वह अपने घर जाने के फिराक में था. बताया गया कि चिकित्सालय में भर्ती रहने के दौरान यहां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक सिपाही पानी लेने गया था. सिपाही पानी लेकर आने पर देखा तो बेड पर कैदी गायब था. यहां चिकित्सालय में सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि वह हॉस्पिटल से भाग चुका. सदर थाना पुलिस ने आस-पास नाकाबंदी की और बस्सी थाना पुलिस को भी सूचना दी.

पढ़े:जयपुर: खुली जेल में साथी कैदी पर जानलेवा हमला कर फरार हुआ कैदी

पुलिस जांच में सामने आया कि समीर बस्सी का निवासी है. इसे 20 दिन पहले ही बस्सी पुलिस ने उसे पकड़ कर चंदेरिया पुलिस को सौंप दिया था. समीर चंदेरिया थाने में ट्रक चोरी के मामले में 10 सालों से वांछित था. इस पर चंदेरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था. जेल में ही उसने 5 मई को फिनाइल पी ली थी, जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि समीर स्मैक पीने का आदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details