राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने कार से किया 78 किलो डोडा चूरा जब्त, चालक गिरफ्तार

By

Published : Oct 20, 2020, 5:22 PM IST

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एक कार से 78 किलो से अधिक डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़ में डोडा चूरा जब्त, Doda sawdust seized in Chittorgarh
78 किलो डोडा चूरा के साथ कार चालक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़. जिले में पुलिस अधीक्षक की और से गठित स्पेशल टीम व गंगरार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 78 किलो से अधिक डोडा चूरा बरामद किया है. इस मामले में कार चालक की गिरफ्तारी हुई है. जिससे डोडा चूरा के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ रखने और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम के कांस्टेबल रामावतार ने थानाधिकारी गंगरार को सूचना दी कि एक कार नगरी-बिलिया की तरफ से आ रही है. इसमें अवैध वस्तु होने की सूचना है. सूचना मिलने के बाद कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम और गंगरार थानाधिकारी शिवराज गुर्जर मय जाब्ता रिको एरिया अजोलिया खेड़ा में नाकाबंदी शुरू कर दी.

पढ़ेंः स्कूल फीस मामले में CJ करें सुनवाई...

नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी. इसका चालक पुलिस नाकाबंदी देख कर नाकाबंदी से 50 मीटर पहले ही कार छोड़ कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने चालक का पीछा किया और उसे धर दबोचा. जिसके बाद पुलिस ने चालक से नाम और पता पूछा. चालक ने अपना नाम मुकनाराम पुत्र भेपाराम विश्नोई निवासी नागौर होना बताया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की पीछे की सीट की जगह पर और डिग्गी में कपड़े के बोरों में डोडा चूरा भरा हुआ था. डोडा चूरा से भरे कपड़े के बोरों का वजन किया गया तो कुल वजन 78 किलो 500 ग्राम निकला. इस पर ऊक्त डोडा चूरा और कार को जब्त किया गया.

पढ़ेंः Rajasthan International Folk Festival इस बार होगा वर्चुअल, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट जुटा प्रयास में

आरोपी मुकनाराम ने डोडा चूरा अरनोदा निवासी राकेश लोहार से लाना और अपने गांव नागौर जिले में लेकर जाना बताया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर किया. प्रकरण का अनुसंधान अनिल जोशी थानाधिकारी चंदेरिया के जिम्मे किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details