चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर इलाके में जहरीले जंतु के काटने से एक महिला की मौत हो गई. परिजनों के साथ ग्रामीणों पहले उसे निकट के एक देवरे (देवस्थान) पर ले गए. जहां करीब 2 घंटे तक उसे रखा गया. लेकिन जब हालात और भी बिगड़ गए, तो उसे देर रात जिला चिकित्सालय लेकर आए. जहां उपचार के बाद उसकी मौत हो गई.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि भालुण्डी निवासी भगवत सिंह की रिपोर्ट के अनुसार कल शाम वह अपने भाई और पत्नी 45 वर्षीय सुनीता कंवर के साथ खेत पर गए थे. जहां उनकी पत्नी सुनीता मवेशियों के लिए घास काटने लग गई. इस बीच अचानक उसका जी घबराने लगा और वह बेहोश हो गई. यह देखकर दोनों ही भाई घबरा गए और घर ले आए. जहां से जहरीले जंतु के काटने की आशंका में उसे निकट एक देवरे पर ले गए. वहां से उसे देर रात जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.