राजस्थान

rajasthan

जहरीले जंतु के काटने से विवाहिता की मौत, 2 घंटे तक रखा देवरे पर, इलाज के दौरान हुई मौत

By

Published : Aug 17, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 11:14 PM IST

चित्तौड़गढ़ के भदेसर इलाके में एक विवाहिता की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार परिजनों को आशंका था कि उसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हुई थी. वे उसे एक देवरे पर भी ले गए. हालांकि बाद में अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Married woman died due to bite by poisonous creature
जहरीले जंतु के काटने से विवाहिता की मौत, 2 घंटे तक रखा देवरे पर, इलाज के दौरान हुई मौत

महिला की मौत पर क्या बोले परिजन...

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर इलाके में जहरीले जंतु के काटने से एक महिला की मौत हो गई. परिजनों के साथ ग्रामीणों पहले उसे निकट के एक देवरे (देवस्थान) पर ले गए. जहां करीब 2 घंटे तक उसे रखा गया. लेकिन जब हालात और भी बिगड़ गए, तो उसे देर रात जिला चिकित्सालय लेकर आए. जहां उपचार के बाद उसकी मौत हो गई.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि भालुण्डी निवासी भगवत सिंह की रिपोर्ट के अनुसार कल शाम वह अपने भाई और पत्नी 45 वर्षीय सुनीता कंवर के साथ खेत पर गए थे. जहां उनकी पत्नी सुनीता मवेशियों के लिए घास काटने लग गई. इस बीच अचानक उसका जी घबराने लगा और वह बेहोश हो गई. यह देखकर दोनों ही भाई घबरा गए और घर ले आए. जहां से जहरीले जंतु के काटने की आशंका में उसे निकट एक देवरे पर ले गए. वहां से उसे देर रात जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें:महिला को जहरीले जीव ने काटा, तबीयत बिगड़ने पर परिजन कराते रहे झाड़ फूंक, हुई मौत

पुलिस ने महिला की मौत के कारण को लेकर परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की. हालांकि पूछताछ में परिजनों ने जहरीले जंतु के काटने से मौत होना बताया गया. एएसआई ने मृतका के पति भगवत सिंह की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाया. उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. परिजनों के अनुसार मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसकी अचानक मौत से दोनों ही बच्चों से मां का आंचल छीन गया.

Last Updated : Aug 17, 2023, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details