राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ पुलिस की मेजबानी में 25 को होगा खेल महाकुंभ का आगाज, सारी तैयारियां पूरी

By

Published : May 24, 2023, 7:59 AM IST

42वीं रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का 25 मई यानी कल से आगाज होने जा रहा है. जिसमें उदयपुर रेंज के छह जिले व पीटीएस खेरवाड़ा के खिलाड़ी (Inter District Police Sports Competition) भाग लेंगे.

Inter District Police Sports Competition
Inter District Police Sports Competition

चित्तौड़गढ़.42वीं रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चित्तौड़गढ़ पुलिस की मेजबानी में 25 से 27 मई तक होगा. प्रतियोगिता में उदयपुर रेंज के 6 जिले व पीटीएस खेरवाड़ा के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके लिए चित्तौड़गढ़ के 4 खेल मैदानों का चयन किया गया है. साथ ही बताया गया कि प्रतियोगिता में विभिन्न तरह के कुल 13 खेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उदयपुर रेंज से करीब 500 खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिसकर्मी अपराध नियंत्रण, अपराधियों की धरपकड़ और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में उनके पास न तो अपने परिवार और न ही खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान देने तक का समय होता है. यही कारण है कि उनके मनोरंजन व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पुलिसकर्मियों को अपना दमखम दिखाने का मौका मिलेगा.

उन्होंने बताया कि साल 2023 की 42वीं रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इस साल चित्तौड़गढ़ की मेजबानी में होने जा रहा है. ये प्रतियोगिता 25 से 27 मई तक चित्तौड़गढ़ के 4 खेल मैदानों पुलिस लाइन, शहीद मेजर नटवर सिंह स्कूल, इंदिरा गांधी स्टेडियम और कलेक्ट्रेट वॉलीबॉल मैदान में होगा.

इसे भी पढ़ें - सीकर में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल-वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत, 33 टीमें कर रहीं जोर आजमाइश

प्रतियोगिता में 13 तरह के खेल शामिल - प्रतियोगिता में कुल 13 तरह के खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वुशु, जूडो, कुश्ती, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन और जिमनास्टिक खेल शामिल हैं. साथ ही इस प्रतियोगिता में उदयपुर रेंज के जिले उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खेरवाड़ा के करीब 500 पुरुष व महिला पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगे.

यहां होगा मैचों का आयोजन - उन्होंने आगे बताया कि हॉकी और फुटबॉल के मैच पुलिस लाइन ग्राउंड तो बास्केटबॉल, कुश्ती, एथेलेटिक्स, वुशु, जुड़ो, भारत्तोलन के मैच इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा ताइक्वांडो, कबड्डी, हैंडबॉल के मैच मेजर नटवर सिंह स्कूल प्रांगण पार्क में और वालीबॉल के मैच कलेक्ट्रेट एसपी ऑफिस के सामने खेले जाएंगे. वहीं, जिम्नास्टिक के मैच पैसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर में आयोजित होंगे.

25 को होगा आगाज - वहीं, प्रतियोगिता का आगाज 25 मई को शाम 5 बजे पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में होगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर अजयपाल लांबा शामिल होंगे. साथ ही इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. इधर, प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एएसपी मुख्यालय बुगलाल मीना व एएसपी रावतभाटा सुभाष मिश्रा, डीएसपी बुद्धराज सहित जिले के वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी की एक आयोजन समिति का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details