राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ में 20 मई से होगा खेल महाकुंभ का आगाज, सभी ग्राम पंचायतों से 6 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग

By

Published : May 14, 2023, 5:13 PM IST

आगामी 20 मई से चित्तौड़गढ़ में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें जिले की सभी 299 ग्राम पंचायतों के 6 हजार खिलाड़ी हिस्सा (khel Mahakumbh in Chittorgarh) लेंगे.

khel Mahakumbh in Chittorgarh
khel Mahakumbh in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़.जिला परिषद और भामाशाह के सहयोग से बेगू इलाके में खेलो चित्तौड़गढ़ 2023 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसका आगाज 20 मई से होगा. इस खेल महाकुंभ में करीब 6000 खिलाड़ी भाग हिस्सा लेंगे, जो कबड्डी और वॉलीबॉल में अपना दमखम दिखाएंगे. जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ ने रविवार को जिला परिषद में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शहीद रूपाजी करपाजी की शहादत के शताब्दी वर्ष पर बलवंत नगर और भंवरिया गांव में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. जिसका आगाज आगामी 20 मई से होगा. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत भगवान चारभुजा नाथ मंदिर से 11000 महिलाओं की शोभायात्रा के साथ होगी. ये शोभायात्रा करीब डेढ़ किलोमीटर की यात्रा करते हुए खेल ग्राउंड पहुंचेंगी.

इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ के बेगूं में होगा खेल महाकुंभ का आयोजन, 6000 खिलाड़ी लेंगे भाग

डॉ. धाकड़ ने बताया कि इस खेल महाकुंभ में जिले की तमाम 299 ग्राम पंचायतों से कबड्डी और वॉलीबॉल की टीमें भाग लेंगी. गर्मी को देखते हुए मैच डे-नाइट रखे गए हैं और इसके लिए 8-8 ग्राउंड तैयार किए गए हैं. दोनों ही वर्गों में विजेता टीम को जिला परिषद की ओर से ग्राम पंचायत में खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए 5 लाख और उपविजेता को 3 लाख के साथ ही तीसरे पायदान पर रहने वाली टीम को दो लाख की राशि दी जाएगी.

इसके अलावा नकद इनाम के तौर पर प्रत्येक विजेता टीम को 31000, उपविजेता को 21000 और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11000 की राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन समेत अन्य सभी व्यवस्थाएं भामाशाहों के सहयोग से होगी. इस मौके पर समाजसेवी पीयूष काबरा भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि पिछले साल भी जिला परिषद की ओर से चित्तौड़गढ़ के निकट सुखवाड़ा गांव में खेलकूद महाकुंभ का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले की सभी ग्राम पंचायतों से कबड्डी टीमों ने भाग लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details