चित्तौड़गढ़. डोडा चूरा नष्टीकरण को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दल आमने-सामने हो गए हैं. मंत्री उदयलाल आंजना (Minister Udaialal Anjana) के बयान पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार (Gehlot Government) बीजेपी के आंदोलनों से घबरा गई है. उससे मजबूर होकर डोडा चूरा नष्ट करने को लेकर कांग्रेस अपना पक्ष रख रही है.
अफीम बाहुल्य क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में 3 सालों से बंद पड़ी डोडा चूरा नष्ट करने को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है. इस मामले में दो दिन पहले मंत्री उदयलाल आंजना ने बयान दिया था. इसके जवाब में मंगलवार को पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने पलटवार करते हुए कहा कि डोडा चूरा नष्ट करने का नाम पर भाजपा के आंदोलनों से मजबूर होकर कांग्रेस अपना पक्ष सामने रख रही है. सरकार भाजपा के आंदोलन से घबराई हुई है. पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी मंगलवार को जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ की ओर से आयोजित पूर्व जिला प्रमुख सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने चित्तौड़गढ़ आए.
इस दौरान पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि भाजपा ने किसानों के साथ धोखा नहीं किया. केंद्र में हमारी सरकार रही हो या राज्य में, भाजपा ने किसानों का भला किया है. उन्होंने कहा कि देश में अटलजी की सरकार थी या वर्तमान में मोदीजी की सरकार, अफीम नीति में लाखों लोगों का भला किया. बीजेपी ने किसानों को अफीम के लाइसेंस दिलवाए. कृपलानी ने कहा कि यह जो डोडा चूरा का मामला है, यह राजस्थान सरकार का मामला है. राजस्थान सरकार का आबकारी महकमा इसको देखता है.
कृपलानी ने कहा कि राजस्थान में पहली बार वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री मंत्री बनी थी तो हम सब लोग उनसे मिले थे. राजस्थान में कांग्रेस के 55 साल के राज में 2 रुपए किलो डोडा चूरा बिकता था. इसे बढ़ा कर हमने 2 से 200 रुपए प्रति किलो करवाया. आज कांग्रेस के मंत्री महोदय कह रहे हैं कि हम किसानों का भला करेंगे. कहां गया वह भला जब 55 साल तक किसानों से 2 किलो में डोडा चूरा लेते थे.
यह भी पढ़ें.ढाई साल बाकी, फिर भी बीजेपी ने चुनाव की तैयारी के लिए डोडा चूरा नष्टीकरण को बनाया मुद्दा : उदयलाल आंजना