राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांवलिया जी मंदिर का दान पत्र खोला, 30 लाख रुपए से ज्यादा का दान हुआ प्राप्त

चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा चौराहे स्थित सांवलिया जी मंदिर का दान पात्र गुरुवार को खोला गया. इस दौरान 23 लाख 76 हजार की नकदी निकली. भंडार और केस लेस मशीन से कुल 30 लाख 77 हजार रुपए (donation at Sanwalia Seth temple) निकले.

Donation at Sanwalia Seth temple: more than Rs 30 lakh counted
सांवलिया जी मंदिर का दान पत्र खोला, 30 लाख रुपए से ज्यादा का दान हुआ प्राप्त

By

Published : Dec 22, 2022, 9:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. भादसोड़ा चौराहा स्थित प्राकट्य स्थल सांवलिया जी मंदिर पर चतुर्दशी गुरुवार को सांवलिया सेठ का का दान पत्र खोला गया. इस दौरान करीब 23 लाख 76 हजार रुपए की नकदी राशि (donation at Sanwalia Seth temple) निकली.

मंदिर कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद राय सोनी ने बताया कि भगवान सांवरिया सेठ की राजभोग आरती के पश्चात सांवलिया सेठ का दानपात्र खोला गया. जिसमें 23 लाख 73 हजार 460 रूपए की राशि भंडार से प्राप्त हुई. केस लेस मशीन द्वारा 7 लाख 3 हजार 898 रुपए की राशि प्राप्त हुई. भंडार और केस लेस मशीन को मिलाकर कुल 30 लाख 77 हजार 358 रुपए की राशि दान के रूप में प्राप्त हुई.

पढ़ें:सांवलिया सेठ का चढ़ावा : Sanwalia Seth के भंडार से निकले करीब 4 करोड़ रुपये, राशि की गणना अभी बाकी...

इस मौके पर मंदिर कमेटी के कार्यकारी अधिकारी सोनी के अलावा उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, शंकर लाल जाट, अशोक कुमार, रमेश चंद्र उपाध्याय, इंद्रमल उपाध्याय, राजकुमार लक्षकार, मुरलीधर छिपा, श्यामलाल दर्जी, मन्दिर के कर्मचारी, बैंक ऑफ बड़ौदा भादसोड़ा एवं राजस्थान बड़ौदा ग्रामीण बैंक बानसेन, आईसीआईसीआई बैंक भादसोड़ा की टीम, मंदिर मंडल के कर्मचारी, मंदिर कमेटी के सदस्य आदि का दान पत्र राशि की गणना में सहयोग रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details