राजस्थान

rajasthan

पुलिस को देख कार छोड़ भागे तस्‍कर, 6 लाख का डोडा चूरा जब्त

By

Published : Oct 1, 2022, 4:35 PM IST

Doda saw dust worth Rs 6 lakh seized in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में डीएसटी ने 6 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्‍त किया गया (Doda saw dust worth Rs 6 lakh seized) है. बेगू थाना इलाके में मादक पदार्थ की सूचना पर पहुंची डीएसटी टीम ने जब एक कार को रूकवाया गया, तो चालक और उसका साथी भाग निकले. कार की तलाशी में 2 क्विंटल 89 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ.

चित्तौड़गढ़.जिला स्‍पेशल टीम ने (डीएसटी) ने बेगू थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार तड़के एक कार से 2 क्विंटल 89 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. आरोपी चालक अपने साथी सहित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई (Doda saw dust worth Rs 6 lakh seized) है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह मय टीम ने बेगूं थाना क्षेत्र में कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड सरहद मण्डाना पर स्थित एक होटल के सामने एक संदिग्ध क्रेटा कार को रुकवाया. पुलिस को देख कार चालक व उसका साथी कार को छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए. जिनकी जिला स्‍पेशल टीम ने काफी तलाश की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से दोनों भागने में सफल रहे.

पढ़ें:लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रभारी जिला विशेष टीम ने घटना की जानकारी थानाधिकारी बेगूं भगवान लाल को दी. थानाधिकारी मय जाप्ते के राजपूताना होटल के सामने पहुंचे. थानाधिकारी ने गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी के अंदर 15 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला. जिसका मौके पर वजन किया, तो कुल वजन 2 क्विंटल 89 किलो 500 ग्राम हुआ. पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा व क्रेटा कार को जब्त कर लिया. पुलिस थाना बैंगू पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details